हिसार: प्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुग्राम और रेवाड़ी के बाद अब हिसार के सोनी बर्न अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक घंटे के दौरान पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया.
मृतकों में अनिल (45), राजेश्वर ( 40), सतेंदर, अरविंद और राजेराम शामिल हैं (तीनों की उम्र 60 से 65 साल के बीच है). मरीजों में तीन जिले से हैं तो एक दिल्ली और एक पंजाब से है.
बताया जा रहा है कि मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन भी दिए गए थे, पर वे बच नहीं सके. अस्पताल से मात्र 5 से 6 किलोमीटर दूर प्लांट स्थित होने पर भी समय से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाई. ऐसे में प्रशासन के पुख्ता प्रबंध के दावों की पोल खुल गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन बनाने वालों को मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के आदेश, सिलेंडर डीसी ऑफिस में जमा कराना होगा
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को हिसार के ऑक्सीजन प्लांट का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि ऑक्सीजन की कम आपूर्ति की वजह से मौतें हुई हैं और कुछ का कहना है कि लापरवाही की वजह से. मेडिकल बोर्ड जांच कर रहा है, मैंने मजिस्ट्रियल जांच के लिए भी डिप्टी कमिश्नर को कह दिया है.
वहीं एक बार फिर मुख्यमंत्री ने हिसार में ऑक्सीजन की कमी नहीं है, ये आश्वासन भी दिलाया, लेकिन क्या सिर्फ आश्वासन से ही लोगों की जान बच पाएगी या फिर इस बार प्रशासन इस हादसे से सबक लेकर तैयारी पूरी रखेगा.
ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है