हिसार: हरियाणा के हिसार में एक रसायन कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी पर केमिकल गिरने से दर्दनाक मौत (Chemical factory employee died in Hisar) हो गई. घटना सेक्टर 27/28 स्थित पेस्टीसाइड बनाने वाली कंपनी की है. मृतक के बेटे ने बताया कि गंभीर स्थिति होने के बावजूद भी उसके पिता से 24 घंटे काम लिया गया. बेटे ने बताया कि आर्थिक तंगी और समय पर सही इलाज ना हो पाने के कारण उसके पिता की केमिकल गिरने के 22 दिन बाद मौत हो गई.
मृतक मजदूर का नाम राज कुमार है और वह 17-18 नवंबर की रात को काम करते समय केमिकल की चपेट में आया था. रसायन कंपनी के मालिक व ठेकेदार पर FIR दर्ज हो गई है. मृतक राजकुमार के बेटे रितेश ने बताया कि उसके पिता करीब 11 सालों से एक रसायन लिमिटेड कंपनी में मजदूरी कर रहे थे. 17 नवंबर को वह कंपनी में काम से गए हुए थे.
अगले दिन सुबह पिता घर आए तो उन्होंने बताया कि काम करते समय उसके गुप्तांग पर केमिकल गिर गया है. फैक्ट्री मालिक व ठेकेदार ने कोई भी मदद नही की और ना ही वहां पर कोई बचाव उपकरण था. पिता ने बताया कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है. इसके बाद वे पिता को प्राइवेट क्लीनिक में ले गये. वहां इलाज से कोई आराम नहीं हुआ.
रितेश ने बताया कि पिता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर ठेकेदार विनोद व कंपनी के मालिक को सूचित किया और सहायता मांगी, लेकिन उन्होंने कोई सहायता नहीं की. इस दौरान तबीयत ज्यादा खराब होने से पिता को जिंदल चौक स्थित निजी अस्पताल में 26 नवंबर को भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बीते दिन देर शाम को राजकुमार की मौत हो गई.
बेटे रितेश ने पुलिस से ठेकेदार व कंपनी मालिक (Chemical factory in Hisar) पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. रितेश ने कहा कि कंपनी मे काम के दौरान पिता पर केमिकल गिरा है. अगर समय पर बचाव उपकरण दिये होते और अच्छे अस्पताल में समय रहते कंपनी मालिक व ठेकेदार इलाज करवाते तो शायद पिता की जान बच जाती.
पुलिस ने रितेश के बयान पर धारा 304ए के तहत ठेकेदार विनोद व कंपनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. बेटे ने आर्थिक सहायता की मांग की है. सदर पुलिस ने कंपनी मालिक व ठेकेदार विनोद के खिलाफ केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा, पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाया था