हिसार: हरियाणा को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है. खबर है कि हिसार में अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport in hisar) नहीं बनाया जाएगा. हिसार एयरपोर्ट डोमेस्टिक एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाएगा. केंद्र सरकार ने संसद में एक प्रश्न के जवाब में ये जानकारी दी. प्रश्न के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि हिसार में UDAN योजना के तहत एयरपोर्ट बनाया गया है, लेकिन इसको इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनाया जा रहा है.
हिसार में बन रहे एयरपोर्ट के रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसकी फाइनल लेयर बाकी है, जिसे चारदीवारी बनने के बाद बनाया जाएगा, ताकि कोई पशु रनवे पर आकर उसे खराब ना कर दे. चारदीवारी के लिए करीब 18 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है. अब चारदीवारी के अंदर इंटरनेशनल एविएशन हब (IAH) का लोगो लगाने की तैयारी चल रही है. हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (hisar airport) पर रनवे का काम मार्च 2023 तक पूरा होगा.
रनवे पर फाइनल लेयर बनना बाकी है. इसकी डेड लाइन बढ़ाकर 31 मार्च कर की गई है. बता दें कि अक्टूबर 2020 में एयरपोर्ट के दूसरे चरण के कार्यों का शुभारंभ किया गया था. दूसरे चरण के तहत रनवे का विस्तार, पीटीटी, लिंक टैक्सी व एप्रन का निर्माण किया जाना है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हरियाणा में सात और जिलों में हेलीपैड बनाने की घोषणा कर चुके हैं.
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala deputy cm haryana) ने बताया कि हिसार, अंबाला, सिरसा, करनाल, भिवानी, नारनौल, पंचकूला जिले के पिंजौर सहित राज्य के कई स्थानों पर हवाई पट्टियां पहले से बनी हुई हैं. अब जींद, झज्जर, कैथल, सोनीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व रोहतक जिलों में चिन्हित स्थानों पर हेलीपैड बनाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.