हिसार: जिले में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहा है. इसी बीच सेक्टर 16 के निवासी सुभाष चंद्र लोहान ने अज्ञात लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी कर के उसके बैंक खाते से लाखों रुपए चोरी करने कि शिकायत पुलिस को दर्ज कराया है.
अज्ञात लोगों द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक खाते से लाखों रुपए चोरी होने की शिकायत पर हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई शिकायत में सुभाष चंद्र लोहान ने बताया कि उन्होंने चैकबुक के लिए अप्लाई किया था इसकी स्टेटस रिपोर्ट चैक करने के लिए उसकी पत्नी ने 9 फरवरी को ऑनलाइन ट्राई किया था जिसके बाद अगले दिन 10 फरवरी को सुभाष के मोबाइल में नगदी निकाले जाने के मैसेज आए.
ये भी पढ़ें :पंचकूला पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया, 3 किलो गांजा बरामद
आरोपी ने धोखाधड़ी से उनके पीएनबी अकाउंट से 6 ट्रांजेक्शन कर कुल 8 लाख 11 हजार रुपए की राशि निकाल ली जिसके बाद वे लोग तुरंत बैंक पहुंचकर बैंक प्रबंधन से शिकायत की. इसके बाद पुलिस को भी शिकायत दर्ज करवाई है. हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.