हिसार: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार के दौरान एक भाषण को लेकर बबीता फोगाट की मुश्किलें बढ़ गई हैं. योगेश्वर दत्त के लिए चुनाव प्रचार के दौरान बबीता फोगाट द्वारा भाषण में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर उनके खिलाफ हांसी पुलिस थाने में एक शिकायत दी गई है.
बबीता फोगाट के खिलाफ नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक और वकील रजत कलसन ने शिकायत दर्ज कराई है. रजत कलसन का कहना है कि बबीता वर्तमान में हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन हैं और हाल ही में वो बरोदा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार करने पहुंची थीं. जाहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बबीता ने अनुसूचित जाति समाज के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि इस शब्द का इस्तेमाल गाली के तौर पर इस भाषण में किया गया था.
रजत कलसन ने कहा कि इस दौरान योगेश्वर दत्त भी वहां मौजूद थे और उन्होंने भी बबीता की दलित विरोधी टिप्पणी पर कोई ऐतराज नहीं जताया, इस तरह से उन्होंने बबीता फोगाट की इस टिप्पणी को तसदीक करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बबीता फोगाट के इस भाषण को लेकर दलित समाज में गुस्सा है और बबीता फौगाट को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है.
ये भी पढ़िए: किसानों ने बीमा हुए खराब धान का दोबारा सर्वे करने की मांग की