हिसार: हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा (Boxer Saweety Boora) ने एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. स्वीटी बूरा ने दुबई में चल रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship Dubai) में 81 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है. स्वीटी बूरा ने ये पदक किसान आंदोलन दौरान मारे किसानों को समर्पित किया है.
स्वीटी बूरा हिसार के एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं. वो घिराय गांव की रहने वाली हैं. पिता महेंद्र सिंह खेती करते हैं. माता सुदेश देवी ग्रहणी हैं. स्वीटी ने नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर कई पदक देश के लिए जीते हैं. स्वीटी बूरा इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप रसिया 2018 में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
मेडल जीतने के बाद स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर कहा कि 'मैंने अभी दुबई में 21 मई से 1 जून तक हो रही एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है, मैं अपना मेडल हमारे शहीद हुए किसानों को समर्पित करती हूं और मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से अपील करती हूं कि वो किसानों की अपील सुनें और इस महामारी में भी इतने समय से बैठे किसानों के बारे में सोचें'