हिसार: हिसार में सामाजिक संस्था निफा ने रेडक्रॉस की मदद से आर्य नगर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसायटी हिसार के डीटीओ सुरेंद्र श्योराण ने की. वहीं मुख्यातिथि के तौर पर निफा हिसार ब्रांच के सलाहकार और समाजसेवी डॉ. योगेश बिदानी ने शिरकत की.
कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 50 यूनिट से ज्यादा ब्लड एकत्रित किया गया. इसके साथ ही 25 यूनिट की लिस्ट बनाई गई जो आगे इमरजेंसी मे काम आ सके. निफा के जिला प्रधान बलराज खुड़िया ने बताया कि निफा संस्था की हिसार टीम ने कोरोना महामारी के दौरान भी लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करवाए हैं. वहीं आगे भी ऐसे ही कैंप लगवाए जाएंगे, ताकि किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी न हो.
ये भी पढ़िए: रोहतक में कोरोना के 35 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 319
रक्तदान शिविर में सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे, जिन्होंने कोरोना मरीजों के लिए रक्दान किया. इस शिविर में गांव के आजाद युवा क्लब और पंचायत का भी विशेष सहयोग रहा. वहीं लोगों को मास्क भी वितरित किए गए.