हिसार: हिसार जिले के गावड़ गांव में किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का घेराव किया. इस दौरान एमएलए भव्य बिश्नोई को विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों के विरोध को देखते हुए काफिला रुकवा लिया और किसानों से वार्ता की. इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से वादा किया कि 70 हजार किसानों का क्लेम बना है, वे उनके क्लेम के रुपए उन्हें वापस दिलाएंगे.
जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री जेपी दलाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई गांव गावड़ के एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. जिस रास्ते से कृषि मंत्री को जाना था, वहां किसानों ने अपना पड़ाव डाल लिया. पुलिस ने उन्हें समझाना चाहा, लेकिन किसान नहीं माने. किसानों के विरोध को देखते हुए कृषि मंत्री ने कार से उतरकर किसानों से बातचीत की. किसानों ने कहा कि बीमा कंपनी उनका क्लेम खा रही है.
हिसार के 4 हजार किसानों का बीमा रिवर्ट: किसानों ने बताया कि हिसार के 4 हजार किसानों का बीमा रिवर्ट कर दिया है. कंपनी कर्मचारी अब किसानों का फोन नहीं उठा रहे हैं. कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि जिन 70 हजार किसानों का क्लेम बना है, वह उन्हें वापस दिलाया जाएगा. इस दौरान मंत्री ने कहा कि नारेबाजी अलग किया करें और मिलने के लिए अलग से आया करो. कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसानों को उनका क्लेम मिलेगा.
डिप्टी स्पीकर का भी रोका रास्ता: किसानों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का भी रास्ता रोक लिया. इसके बाद गंगवा ने कहा कि वे रविवार को उनके साथ मीटिंग करेंगे. इस दौरान किसानों ने उनके सामने पानी के मुद्दे भी रखे. बाडोपट्टी टोल कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह पूनिया की अध्यक्षता में SDM बरवाला से मिला. किसानों का कहना है कि पटवारी ने गिरदावरी में कपास की फसल की जगह खाली जमीन दिखा रखी है.
पढ़ें: Haryana Budget 2023: बजट से पहले CM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- राज्य का बजट होगा खास
SDM बरवाला ने बताया कि फसल बीमा में 15 दिन का समय दिया गया है. बारिश के कारण जलभराव के समाधान के लिए गांव बधावड़, गुराना, ढांड, राजली गांवों में ड्रेन के लिए मंजूरी दे दी है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. किसान नेताओं ने कहा कि एक बड़ी मीटिंग 19 फरवरी को टोल पर रखी है. उस मीटिंग में विचार विमर्श करके इन मांगों के स्थाई समाधान के लिए बड़ा फैसला लिया जाएगा.