ETV Bharat / state

उम्मीदवारी के लिए चुकाई भारी कीमतः बृजेंद्र सिंह - etv

हिसार में बीजेपी के पन्ना प्रमुखों की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने पन्ना प्रमुखों से कहा कि यहां से चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने आईएएस की नौकरी छोड़ दी और उनके पिता ने राजनीति से इस्तीफा दे दिया.

बृजेंद्र सिंह, बीजेपी प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 12:44 PM IST

हिसार: बीजेपी ने हिसार में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने पन्ना प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा सीट से टिकट पाने के लिए उन्हें बड़ी किमत चुकानी पड़ी है. उनकी उम्मीदवारी के लिए उनके पिता ने राजनीति छोड़ दी,क्योंकि उनके पिता इस बात को नहीं सुन सकते थे कि वो वंशवाद की राजनीति को वो आगे बढ़ा रहे है. इसी कारण से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर बेटे को राजनीति में आगे किया.

वहीं बीजेपी के पन्ना प्रमुखों की मीटिंग में एक पन्ना प्रमुख ने संगठन मंत्री सुभाष भट्ट के सामने काम ना होने का दुखड़ा रोया. पन्ना प्रमुख ने तो संगठन मंत्री के सामने ही बोल दिया कि फील्ड में जाने पर लोग कहते हैं कि तमनै के काम करवा दिया ऐसा, छोटा मोटा भी काम नी करवा सकते ताम (तुमने ऐसा क्या काम करवा दिया तुम तो छोटा मोटा काम भी नहीं करवा सकते). लेकिन कार्यकर्ताओं के तेवरों को देखते हुए संगठन मंत्री सुभाष भट्ट ने नसीहत दी की आवाज उठाने का ये तरीका गलत है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बृजेंद्र सिंह

बता दें कि भाजपा ने बूथ स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख का नाम दे रखा है. पार्टी चुनावों के मद्देनजर पन्ना प्रमुखों की मीटिंग कर रही है. शुक्रवार को हांसी के लक्ष्मण चौतरा पर आयोजित मीटिंग में शक्ति केंद्र प्रमुख जेपी जाखड़ ने बोलते हुए कहा कि सरकार में गांव स्तर के छोटे-छोटे काम भी नहीं हो रहे हैं. ऐसे में कैसे जनता को खुश किया जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पद जरूर दे रखा है, लेकिन पावर नहीं. माहौल गर्म होता देख अन्य कार्यकर्ताओं ने पन्ना प्रमुख को शांत करवाया.

हिसार: बीजेपी ने हिसार में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने पन्ना प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा सीट से टिकट पाने के लिए उन्हें बड़ी किमत चुकानी पड़ी है. उनकी उम्मीदवारी के लिए उनके पिता ने राजनीति छोड़ दी,क्योंकि उनके पिता इस बात को नहीं सुन सकते थे कि वो वंशवाद की राजनीति को वो आगे बढ़ा रहे है. इसी कारण से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर बेटे को राजनीति में आगे किया.

वहीं बीजेपी के पन्ना प्रमुखों की मीटिंग में एक पन्ना प्रमुख ने संगठन मंत्री सुभाष भट्ट के सामने काम ना होने का दुखड़ा रोया. पन्ना प्रमुख ने तो संगठन मंत्री के सामने ही बोल दिया कि फील्ड में जाने पर लोग कहते हैं कि तमनै के काम करवा दिया ऐसा, छोटा मोटा भी काम नी करवा सकते ताम (तुमने ऐसा क्या काम करवा दिया तुम तो छोटा मोटा काम भी नहीं करवा सकते). लेकिन कार्यकर्ताओं के तेवरों को देखते हुए संगठन मंत्री सुभाष भट्ट ने नसीहत दी की आवाज उठाने का ये तरीका गलत है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बृजेंद्र सिंह

बता दें कि भाजपा ने बूथ स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख का नाम दे रखा है. पार्टी चुनावों के मद्देनजर पन्ना प्रमुखों की मीटिंग कर रही है. शुक्रवार को हांसी के लक्ष्मण चौतरा पर आयोजित मीटिंग में शक्ति केंद्र प्रमुख जेपी जाखड़ ने बोलते हुए कहा कि सरकार में गांव स्तर के छोटे-छोटे काम भी नहीं हो रहे हैं. ऐसे में कैसे जनता को खुश किया जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पद जरूर दे रखा है, लेकिन पावर नहीं. माहौल गर्म होता देख अन्य कार्यकर्ताओं ने पन्ना प्रमुख को शांत करवाया.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - PANNA PRAMUKH MEETING
TOTAL FILE - 03
FEED PATH - LINKS





पन्ना प्रमुख ने मीटिंग में मंत्री के समक्ष रोया काम ना होने का दुखड़ा, संगठन मंत्री बोले आवाज उठाने का ये तरीका गलत

टिकट के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकाई है, पिता ने मंत्री पद छोड़ा तो मैंने आईएएस की नौकरीः ब्रिजेंद्र

एंकर :भाजपा के पन्ना प्रमुखों की मीटिंग में पन्ना प्रमुख ने  संगठन मंत्री सुभाष भट्ट के सामने काम ना होने का दुखड़ा रोया। एक पन्ना प्रमुख ने तो संगठन मंत्री के सामने ही बोल दिया कि फील्ड में जाने पर लोग कहते हैं कि तामनै के काम करवा दिया इसा, छोटा मोटा भी काम नी करवा सकते ताम (तुमने ऐसा क्या काम करवा दिया, छोटा मोटा भी काम नहीं करवा सकते तुम)। कार्यकर्ताओं के तेवरों को देखते हुए संगठन मंत्री सुभाष भट्ट ने नसीहत दे डाली की आवाज उठाने का ये तरीका गलत है। इसके दौरान पार्टी के हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार ब्रिजेंद्र सिंह भी मंच पर मौजूद थे। इस मौके पर ब्रिजेंद्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि उन्होंने बड़ी कीमत चुका कर टिकट ली है। उन्होंने कहा कि उनके पिता इस बात को नहीं सुन सकते थे कि वंशवाद की राजनीति को वो आगे बढ़ा रहे है और इसी कारण से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर बेटे को राजनीति में आगे किया है।   

बता दें कि भाजपा ने बूथ स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख का नाम दे रखा है। पार्टी चुनावों के मद्देनजर पन्ना प्रमुखों की मीटिंग कर रही है। शुक्रवार को हांसी के लक्ष्मण चौतरा पर आयोजित मीटिंग में शक्ति केंद्र प्रमुख  जेपी जाखड़ ने बोलते हुए कहा कि सरकार में गांव स्तर के छोटे छोटे काम भी नहीं हो रहे हैं ऐसे में कैसे जनता को खुश किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पद जरुर दे रखा है लेकिन पावर नहीं दी हुई है। माहौल गर्म होता देखे अन्य कार्यकर्ताओं ने पन्ना प्रमुख को शांत करवाया। 


1 ---Shot 

2---स्पीच -पन्ना प्रमुख

3---ब्रिजेंद्र सिंह -हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.