हिसार: बीजेपी ने हिसार में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने पन्ना प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा सीट से टिकट पाने के लिए उन्हें बड़ी किमत चुकानी पड़ी है. उनकी उम्मीदवारी के लिए उनके पिता ने राजनीति छोड़ दी,क्योंकि उनके पिता इस बात को नहीं सुन सकते थे कि वो वंशवाद की राजनीति को वो आगे बढ़ा रहे है. इसी कारण से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर बेटे को राजनीति में आगे किया.
वहीं बीजेपी के पन्ना प्रमुखों की मीटिंग में एक पन्ना प्रमुख ने संगठन मंत्री सुभाष भट्ट के सामने काम ना होने का दुखड़ा रोया. पन्ना प्रमुख ने तो संगठन मंत्री के सामने ही बोल दिया कि फील्ड में जाने पर लोग कहते हैं कि तमनै के काम करवा दिया ऐसा, छोटा मोटा भी काम नी करवा सकते ताम (तुमने ऐसा क्या काम करवा दिया तुम तो छोटा मोटा काम भी नहीं करवा सकते). लेकिन कार्यकर्ताओं के तेवरों को देखते हुए संगठन मंत्री सुभाष भट्ट ने नसीहत दी की आवाज उठाने का ये तरीका गलत है.
बता दें कि भाजपा ने बूथ स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख का नाम दे रखा है. पार्टी चुनावों के मद्देनजर पन्ना प्रमुखों की मीटिंग कर रही है. शुक्रवार को हांसी के लक्ष्मण चौतरा पर आयोजित मीटिंग में शक्ति केंद्र प्रमुख जेपी जाखड़ ने बोलते हुए कहा कि सरकार में गांव स्तर के छोटे-छोटे काम भी नहीं हो रहे हैं. ऐसे में कैसे जनता को खुश किया जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पद जरूर दे रखा है, लेकिन पावर नहीं. माहौल गर्म होता देख अन्य कार्यकर्ताओं ने पन्ना प्रमुख को शांत करवाया.