हिसार: हांसी से विधायक और बीजेपी के कद्दावर नेता विनोद भयाना ने बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड की कड़ी निंदा की है. उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ में निकिता की हत्या के मामले में पूरे हरियाणा को दुख है. लेकिन ये भी बड़ी बात है की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के भतीजे है. हम ये नहीं कहते की कांग्रेस विधायक का इसमें कोई कसूर है. लेकिन विधायक आफताब अहमद को निकिता के पक्ष में आते हुए आरोपियों का खुलकर विरोध करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस तरह हाथरस मामले में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी बिना सोचे समझे बचकाना हरकत करते हुए वहां पहुंच गए थे, उसी प्रकार वो निकिता हत्याकांड के मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने क्यों नहीं आए.
विनोद भयाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सिर्फ राजनीति करना जानते हैं. उन्हें लोगों की भावनाओं से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों में कांग्रेस पार्टी के नेता सिर्फ राजनीति रोटियां सेकना चाहते हैं और उन्हें जनता के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता.
गौरतलब है की निकिता हत्याकांड के बाद सियासत भी गर्मा गई है. राजनीतिक दलों के नेता इस मामले में एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए है. जहां एक तरफ बीजेपी नेता बल्लभगढ़ जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे हैं तो बीजेपी कांग्रेस नेताओं पर इस मामले को लेकर राजनीति करने के आरोप लगा रही हैं.
ये भी पढ़िए: बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी: अनिल विज