हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियों ने जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. वहीं नारनौद के खेड़ी चौपटा गांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवार बलजीत सिहाग के समर्थन में रैली की. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की जीत का दावा किया तो वहीं बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी पर हुड्डा ने साधा निशाना
अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस सरकार ने जनता से कई झूठे वादे किए. रोजगार का वादा किया, लेकिन युवाओं को बेरोजगार किया. वहीं कानून-व्यवस्था भी प्रदेश सरकार ने चौपट कर दी है. आज बीजेपी से हर वर्ग दुखी है. बदमाश, गुंडे और लूट मार करने वाले खुल्लम खुल्ला घूम रहे हैं.
'बीजेपी राज में बिजली गुल और बिल फुल'
हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो वो पंजाब के समान वेतन देंगे. वहीं हुड्डा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इस राज्य सरकार में बिजली गुल और बिल फुल की नीति अपनाई गई है. अगर उनकी सरकार आई तो बिजली फुल और बिल आधा किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, बोले- राष्ट्रहित के लिए डंके की चोट पर होंगे फैसले
बीजेपी ने प्याज और पेट्रोल 75 पार किए-हुड्डा
वहीं जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी के 75 पार नारे पर सवाल किया गया को उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्याज, टमाटर डॉलर और पेट्रोल 75 पार कर दिया है.