हिसार: बरवाला में किसान विश्राम गृह में भारतीय किसान यूनियन और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 5 नवंबर को भारत बंद किया जाएगा. वहीं भारतीय किसान यूनियन के अन्य सामाजिक संगठनों के लोग हिसार चंडीगढ़ मार्ग को सरसों दा बिचपड़ी में जाम करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के हिसार जिला के प्रधान सुखबीर ने बताया कि सभी सामाजिक संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में 5 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. जिसको लेकर हिसार जिले की कार्यकारिणी हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को सरसों बिचपड़ी के करीब सैकड़ों किसानों के साथ जाम करेगी.
ये भी पढे़ं- ipl में राजस्थान के खिलाफ हरियाणा के शहबाज ने की किफायती गेंदबाजी, परिजनों में खुशी
सुखबीर ने कहा कि किसानों में और भारतीय किसान यूनियन में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारी रोष है. इसी को लेकर 5 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का आह्वान किया गया है. अब देखना ये होगा कि किसान यूनियन के पदाधिकारी और प्रदेश के किसान किस तरह इस भारत बंद को एकजुट होकर सफल बना पाते हैं या नहीं.