हिसार: हरियाणा के हिसार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. डोली रुकवा एक दुल्हन के अपहरण की कोशिश (Attempt To Kidnap Bride In Hisar) करने की घटना हुई है. घटना हिसार के साउथ बाइपास पर हुई. जहां बारात की गाड़ी को जबरन रुकवा कर धमकी देते हुए आरोपी बोला- तेरी डोली तो सिर्फ मेरे ही घर जाएगी. यही नहीं आरोप है कि आरोपी ने दूल्हे और अन्य लोगों को भी हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इसी दौरान भीड़ इक्कठा होने पर आरोपी फरार हो गए. दुल्हन के भाई ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस को दी शिकायत में दुल्हन के भाई ने कहा है कि बीते 24 मार्च को रोहतक जिले से उसके बहन की बरात आई थी. सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे बहन की डोली जैसे ही घर से निकली इसके बाद उनकी गाड़ी साउथ बाईपास पहुंची तो सामने से दो गाड़ियां आकर रूक गई. इसके बाद उसके बहन की गाड़ी को रुकवा लिया गया. गाड़ी से अनिल नाम का युवक उतरा और मेरी बहन को जबरन गाड़ी से निकाल कर उसको अपने साथ ले जाने लगा.
उन्होंने हथियार के बल पर बहन को किडनैप करने की कोशिश की. जब मेरे जीजा और मेरे भाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी देने लगे. आरोपी अनिल ने कहा कि तेरी डोली सिर्फ मेरे घर जाएगी. इसी दौरान लोग एकजुट हुए तो आरोपी धमकी देकर फरार हो गए. बाद में बहन अपने ससुराल गई.
मामले की जांच कर रहे एचसी अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अनिल, मदन और अन्य के खिलाफ रास्ता रोककर किडनैपिंग की कोशिश और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.पुलिस ने कैमरी गांव के रहने वाले अनिल, मदन समेत सात अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP