हिसार: हरियाणा में घने कोहरे के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सड़क हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही है. इन दिनों प्रदेश में विजिबिलिटी भी काफा कम दर्ज की जा रही है. वाहन चालकों के (haryana road accident) लिए प्रशासन की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं कि वाहनों की रफ्तार धीमी रखें और नशे में गाड़ी न चलाएं साथ ही और भी बहुत से ट्रैफिक नियमों को फॉलो करने के निर्देश प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं. लेकिन वाहन चालकों की रफ्तार धुंध में भी काफी तेज रहती है जिससे आए दिन हादसों के मामले में इजाफा हो रहा है.
आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार में मंगलवार देर रात डीसी रेजिडेंस के पास तेज रफ्तार कार (car hit bike in hisar) ने पुलिस कर्मचारी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिसकर्मचारी को आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उपचार के दौरान वहां दम तोड़ (ASI died in road accident in hisar) दिया. पुलिस कर्मचारी आजाद नगर थाने में एएसआई पद पर तैनात था. ASI काशीराम हिसार में आजाद नगर थाने में बतौर पुलिसकर्मी कार्यरत था.
ये भी पढ़ें: रोहतक: घर में लगी आग, चारपाई पर लेटी दिव्यांग महिला की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत
काशीराम रात को अपनी बाइक पर सवार होकर पुलिस लाइन अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान डीसी रेसिडेंस के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में वो गंभीर रुप से घायल हो गए. आसपास खड़े लोग उन्हें एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए. काशीराम के बेटे ने बताया कि रात को करीब साढ़े 9 बजे उसके पास फोन आया कि पिता का एक्सीडेंट हो गया है. पिता आईसीयू में एडमिट थे जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
एएसआई काशीराम गुज्जर मूल रुप से फतेहाबाद जिले के रहने वाले थे. वर्तमान में वह हिसार आजाद नगर थाने में बतौर पुलिसकर्मी ASI पद पर (ASI died road accident in hisar) तैनात थे. काशीराम के दो बेटे हैं. पुलिस मौका ए वारदात का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद तेज रफ्तार गाड़ी का नंबर ट्रेस कर ढूंढने में लगी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के तीन दोषी पुलिसकर्मी नौकरी से बर्खास्त