हिसार: सिविल अस्पताल में पीएमओ कार्यालय के बाहर दीवार पर मांग-पत्र चस्पा करने को लेकर बीते दिन आशा वर्करों के बीच जमकर हंगामा (Asha workers protest in Hisar) हुआ. वहीं सिविल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने मांग-पत्र चस्पा करने से रोका तो प्रदर्शनकारी बिफर पड़े. इसके बाद माहौल बिगड़ता देखकर अस्पताल के अन्य सिक्योरिटी गार्ड्स व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी दोनों पक्षों को शांत करवाने का भरसक प्रयास किया. शोर-शराबा सुनकर पीएमओ ने प्रदर्शनकारियों को बुलाकर उनकी बात को सुना और मांग-पत्र उनसे लिया.
जानकारी के मुताबिक सीटू नेता कामरेड सुरेश कुमार के नेतृत्व में आशा वर्कर अपना मांग पत्र सौंपने सीएमओ के पास पहुंची थी. लेकिन सीएमओ गोविंद गुप्ता अपने कार्यालय में नहीं मिले, सीएमओ पीएमओ कार्यालय चले गए. आशा वर्कर पीएमओ सोसायटी ऑफिस पहुंची. लेकिन वह वहां भी नहीं मिले. चक्कर काटकर परेशान आशा वर्करों ने पीएमओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी (Asha workers protest in Civil Hospital Hisar) की.
एक नेता ने मांग-पत्र को दीवार पर चस्पा करना चाहा तो सिक्योरिटी गार्ड ने पीएमओ कार्यालय के बाहर मांग पत्र चस्पा करने से मना कर दिया. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. करीब 10-15 मिनट तक हंगामा होता रहा. इसके बाद पीएमओ को मामले का पता चला तो प्रदर्शन करने वाले नेताओं व आशा वर्करों को बुलाकर मांग पत्र लेकर उन्हें शांत कराया.
हिसार में आशा वर्करों की मांग : आशा वर्करों की मांग है कि वेतन में वृद्धि की जाए, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 5000 की एकमुश्त राशि देने, आठ एक्टिविटी का काटा गया 50 प्रतिशत फंड वापस देने, गंभीर रूप से बीमार व दुर्घटना पीड़ित वर्करों को सरकार के पैनल अस्पतालों में इलाज सुविधा, आशा फैसिलेटर विजिट की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, ट्रेनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग देने, ईएसआई व पीएफ की सुविधा देने सहित अन्य मांग शामिल (Hisar latest news) हैं.
यह भी पढ़ें-संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत, बोले- मांगें नहीं मानी तो और बड़ा होगा आंदोलन