हिसार: जिले में वेतन न मिलने से परेशान आंगबाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे वर्कर्स ने बताया कि उन्हें पिछले 6 महीनों से वेतन नहीं मिला है.
बता दें कि इस मुद्दे को लेकर आंगनवाड़ी हेल्पर्स और वर्कर्स ने जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द वेतन जारी करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने हिसार लोकसभा के चेयरमैन व कांग्रेस नेता जेपी ज्याणी के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया. जेपी ज्याणी ने कहा कि ये सरकार गूंगी और बहरी है.
इस सरकार को ना तो अपने कर्मचारियों की सुध है और न ही किसानों की. इस सरकार से आज हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण हर व्यक्ति के कमाई के संसाधन कम हो गए हैं. जिस कारण उन्हें घर चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार के तानाशाही रवैये के कारण आज आंगनवाड़ी वर्कर बहनों को वेतन तक नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-हिसार: तीन जुलाई को ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार खिलाफ करेगी प्रदर्शन
जेपी ज्याणी ने कहा कि अगर सात दिनों में उन्हें वेतन नहीं दिया गया तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर सुख दुख में आंगनबाड़ी वर्करों के साथ खड़ी है. फिलहाल जिला उपायुक्त ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.