हिसार: लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी प्रबंधन की कमान को कस लिया है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. शहर के पुराने राजकीय कॉलेज मैदान में आयोजित किए जाने वाले इस आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.
![amit shah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2540923_2ap-politics17a.jpg)
कल जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी संगठन के नेताओं ने भी तैयारियों का जायजा लिया और देर रात तक जुटे रहे. प्रस्तावित सभा स्थल पर तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे और वर्तमान में हरियाणा कॉन्फेड चेयरमैन वीर चक्र कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने बताया की कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सिरसा, हिसार और रोहतक लोकसभा क्षेत्र के बूथ शक्ति केंद्र कार्यकर्ता इस आयोजन में पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहेंगे, जिससे कार्यकर्ताओं में एक अलग ऊर्जा का संचार होगा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरियाणा कला परिषद की क्षेत्रीय निदेशक अभिनेत्री सोनाली सिंह फोगाट ने कहा कि आज के कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा प्रदेश प्रभारी कलराज मिश्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सोनाली सिंह फोगाट ने कहा कि यह लोकसभा की तैयारियों को लेकर एक कार्यकर्ता सम्मेलन है जिसमें मंडल स्तर और बूथ स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे.
खबर है कीअमित शाहकार्यक्रम मेंपहुंच चुके हैं. फिलहाल भाजपा के प्रदेश प्रभारी कलराज मिश्र कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहें हैं. इनके बादपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहकार्यकर्ताओं को संबोधित कर जीत का मंत्र देंगे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)