ETV Bharat / state

बीजेपी का विकल्प जेजेपी है- अजय चौटाला - jjp

शनिवार को हिसार के हांसी में जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला.

अजय चौटाला, जेजेपी संरक्षक
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:40 PM IST

हिसार: चुनाव चाहे कोई भी हो कार्यकर्ताओं में जोश भरना जरूरी होता है. प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों ने समय-समय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र दिया है. सारी पार्टियां ये बात जानती है कि बिनी कार्यकर्ताओं के चुनाव जीतना असंभव है. इसीलिए शनिवार को जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने हांसी के बरवाला बाईपास पर स्थित शहनाई पैलेस में हलके के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

'बेटे दुष्यंत के लिए की वोट अपील'
इस मीटिंग में जेजेपी पार्टी के संरक्षक डॉ. अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से हिसार लोकसभा से बेटे दुष्यंत चौटाला के लिए वोटों की अपील की.

अजय चौटाला, जेजेपी संरक्षक

'बीजेपी पर बरसे अजय चौटाला'
इस दौरान जेजेपी संरक्षक बीजेपी सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय हर वर्ग से जो वादे किए थे किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. चाहे युवाओं को रोजगार देने की बात हो या गरीबों के खाते में पंद्रह लाख डलवाने की बात.

बीजेपी का विकल्प जेजेपी है- अजय चौटाला
अजय चौटाला ने कहा कि जींद की जनता ने ये तय कर दिया था कि अगर बीजेपी का प्रदेश में कोई विकल्प है तो वो जेजेपी है.

हिसार: चुनाव चाहे कोई भी हो कार्यकर्ताओं में जोश भरना जरूरी होता है. प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों ने समय-समय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र दिया है. सारी पार्टियां ये बात जानती है कि बिनी कार्यकर्ताओं के चुनाव जीतना असंभव है. इसीलिए शनिवार को जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने हांसी के बरवाला बाईपास पर स्थित शहनाई पैलेस में हलके के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

'बेटे दुष्यंत के लिए की वोट अपील'
इस मीटिंग में जेजेपी पार्टी के संरक्षक डॉ. अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से हिसार लोकसभा से बेटे दुष्यंत चौटाला के लिए वोटों की अपील की.

अजय चौटाला, जेजेपी संरक्षक

'बीजेपी पर बरसे अजय चौटाला'
इस दौरान जेजेपी संरक्षक बीजेपी सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय हर वर्ग से जो वादे किए थे किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. चाहे युवाओं को रोजगार देने की बात हो या गरीबों के खाते में पंद्रह लाख डलवाने की बात.

बीजेपी का विकल्प जेजेपी है- अजय चौटाला
अजय चौटाला ने कहा कि जींद की जनता ने ये तय कर दिया था कि अगर बीजेपी का प्रदेश में कोई विकल्प है तो वो जेजेपी है.

Intro:हांसी हरियाणा जननायक जनता पार्टी के सरक्षक अजय चौटाला ने बरवाला बाईपास पर स्थित सहनाई पैलेस में हलके के कार्यकर्ताओ ने मीटिंग की मीटिंग लीBody:हांसी हरियाणा जननायक जनता पार्टी के सरक्षक अजय चौटाला ने बरवाला बाईपास पर स्थित सहनाई पैलेस में हलके के कार्यकर्ताओ ने मीटिंग की मीटिंग ली जिसमे हजारो कार्यकत्र्ताओ ने इकट्ठा हो करअपने प्रिय नेता डॉ अजय चौटाला का जोरदार स्वागत कियाजेजेपी पार्टी के सरक्षक डॉ अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओ से हिसार लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला के लिए वोटो की अपील की और बीजेपी सरकार पर जम कर बरसे कहा की देश में महिलाओ पर अत्याचार बढ़ गई हैConclusion:बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय हर वर्ग से जो वादे किये थे किसी भी वादे को पूरा नहीं किया चाहे युवाओ को रोजगार देने की बात हो या गरीबो के खाते में पंद्रह लाख डलवाने की बात एक जुमला साबित हुई है मोदी जी सहीदो के नाम पर राजनीती कर रहे है इस सरकार से हर वर्ग दुःखी है और इस बार वोट की चोट मार जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी लोकसभा हरियाणा में जेजेपी के आम आदमी गटबंधन जीत इतिहास रचेगा।
बाईट -अजय चौटाला ,सरंक्षक जेजेपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.