हिसार: जेजेपी नेता अजय चौटाला ने शनिवार को हिसार पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दावा कि जेजेपी उन तमाम बातों पर खरा उतरेगी, जो घोषणा पत्र में की गई हैं. अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा के हित के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी.
'कांग्रेस हमारी लिए अछूत है'
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. अजय चौटाला ने गठबंधन को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस हमारे ऊपर कैसे सवाल उठा सकती है. हम उनके खिलाफ ही चुनाव लड़े हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हाथ मिलाना तो दूर वो हमारे लिए अछूत हैं. इस दौरान अजय चौटाला ने दावा किया कि ये सरकार पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत बीजेपी और जेजेपी दोनों मिलकर हर पहलू को सिरे चढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधानसभा स्पीकर ने किया SC के फैसले का स्वागत, कहा- काफी वक्त से जनता को था इंतजार
सीएम मनोहर लाल ने पानीपत की अनाजमंडी में दौरे के दौरान जो किसानों के साथ जीरी को लेकर व्यवहार किया, उस पर भी अजय सिंह ने कहा कि जो कमियां है उसे दूर करेंगे.
अयोध्या फैसले पर क्या बोले अजय चौटाला ?
देश की सर्वोच्च अदालत ने 9 नवंबर को अयोध्या भूमि विवाद पर अपना फैसला सुना दिया. कोर्ट के फैसले पर अजय चौटाला ने कहा कि ये फैसला एतिहासिक है. अजय चौटाला ने कहा कि इससे बढ़िया फैसला नहीं हो सकता.