ETV Bharat / state

हिसार: ADC ने किया गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण, 50 नए कनेक्शन भी बांटे

हिसार के नया गांव में लगाए गए गौबर गैस प्लांट की उपयोगिता के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. इसी को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने नया गांव में गौबरधन योजना के तहत लगे प्लांट का निरीक्षण किया.

हिसार नया गांव गौबरधन योजना
हिसार नया गांव गौबरधन योजना
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:34 PM IST

हिसार: अतिरिक्त उपायुक्त ने नया गांव में गौबरधन योजना के तहत लगे प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और 50 नए कनेक्शन जारी किए गए हैं. प्लांट की दूसरी यूनिट का कार्य भी जल्द पूरा होगा.

बता दें कि गौबरधन योजना के तहत हिसार के नया गांव में लगाए गए गौबर गैस प्लांट की उपयोगिता के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. योजना की समीक्षा को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने आज गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से योजना को लेकर प्रतिक्रियाएं ली.

उन्होंने महिलाओं से जानकारी ली कि वो प्लांट से उनके घरों तक दिए गए गैस के कनेक्शन से संतुष्ट हैं या नहीं. इस पर महिलाओं ने बताया कि गौबर गैस प्लांट के माध्यम से मिलने वाली गैस एलपीजी गैस के मुकाबले काफी किफायती और सुरक्षित भी है.

ये भी पढे़ं- राजगुरू मार्केट से हिसार नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने नया गांव में गौबर गैस प्लांट के माध्यम से 50 नए कनेक्शन भी आवेटित किए. उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वो साफ-सफाई और ठोस/तरल कचरा प्रबंधन की जरूरत को समझें और इस कार्य में अपना सहयोग दें. उन्होंने नया गांव में ही स्थापित की जा रही गौबर गैस प्लांट की दूसरी यूनिट के कार्य का निरीक्षण किया. अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों और गांव के सरपंच से इस यूनिट का कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण करवाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

हिसार: अतिरिक्त उपायुक्त ने नया गांव में गौबरधन योजना के तहत लगे प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और 50 नए कनेक्शन जारी किए गए हैं. प्लांट की दूसरी यूनिट का कार्य भी जल्द पूरा होगा.

बता दें कि गौबरधन योजना के तहत हिसार के नया गांव में लगाए गए गौबर गैस प्लांट की उपयोगिता के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. योजना की समीक्षा को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने आज गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से योजना को लेकर प्रतिक्रियाएं ली.

उन्होंने महिलाओं से जानकारी ली कि वो प्लांट से उनके घरों तक दिए गए गैस के कनेक्शन से संतुष्ट हैं या नहीं. इस पर महिलाओं ने बताया कि गौबर गैस प्लांट के माध्यम से मिलने वाली गैस एलपीजी गैस के मुकाबले काफी किफायती और सुरक्षित भी है.

ये भी पढे़ं- राजगुरू मार्केट से हिसार नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने नया गांव में गौबर गैस प्लांट के माध्यम से 50 नए कनेक्शन भी आवेटित किए. उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वो साफ-सफाई और ठोस/तरल कचरा प्रबंधन की जरूरत को समझें और इस कार्य में अपना सहयोग दें. उन्होंने नया गांव में ही स्थापित की जा रही गौबर गैस प्लांट की दूसरी यूनिट के कार्य का निरीक्षण किया. अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों और गांव के सरपंच से इस यूनिट का कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण करवाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.