ETV Bharat / state

जीत के जश्न में डूबे कुलदीप बिश्नोई समर्थकों ने किया कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी पर हमला - कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी पर हमला

आदमपुर उपचुनाव (Adampur By Election) की मतगणना के बाद जीत के जश्न में डूबे कुलदीप बिश्नोई के समर्थकों द्वारा की गई एक निंदनीय घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि मतगणना के बाद बाहर निकले कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश व उनके साथ गाड़ी में मौजूद लोगों पर हमला किया गया.

Adampur bypoll vote counting
जीत के जश्न में डूबे कुलदीप बिश्नोई समर्थकों ने किया कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी पर हमला
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:12 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 10:33 PM IST

हिसार: आदमपुर उपचुनाव के नतीजे (Adampur bypoll Result) आ चुके है. आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने जीत हासिल की है. भव्य बिश्नोई की जीत के बाद कुलदीप बिश्नोई के सर्मथकों ने जमकर जश्न मनाया. हालांकि जश्न में डूबे समर्थकों द्वारा की गई एक निंदनीय घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि मतगणना के बाद बाहर निकले कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश व उनके साथ गाड़ी में मौजूद लोगों पर हमला किया (attacked On Congress candidate Jaiprakash)गया.

गाड़ी के शीशे तोड़े गए वह पानी की बोतलें पटाखों के खोल उन पर फेंके गए. बेहद तेज एक बड़े खोल से प्रत्याशी जयप्रकाश बाल- बाल बचे. इतना ही नहीं लोग मारो- मारो चिल्लाकर गाड़ी के पीछे दौड़े और बड़ी मुश्किल से पुलिस ने लाठी-डंडों के सहारे उन्हें हटाने की कोशिश की.

जीत के जश्न में डूबे कुलदीप बिश्नोई समर्थकों ने किया कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी पर हमला
इस घटना को लेकर जयप्रकाश जेपी ने आरोप लगाए कि एक वीडियो में कुलदीप बिश्नोई ने कहा था कि मेरे से बड़ा गुंडा कोई नहीं है. आज यह सब साबित कर दिया. मतगणना के बाद जैसे ही मैं गाड़ी में बैठा गाड़ी पर डंडे चले पत्थर फेंके गए, फायर होने जैसी आवाज आई गाड़ी के शीशे टूटे और मेरे कई साथियों को चोट भी लगी है. इस पूरे घटनाक्रम में कुलदीप बिश्नोई के आदमी थे. यह प्लान करके हमला किया गया था. इस संबंध में मैंने पुलिस को शिकायत दी है और धारा 307 के तहत हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है.बिश्नोई बोले- ये सब ड्रामे वही लोग करते हैं- वहीं इस पूरे मामले पर कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि ये सब किसने किया है लेकिन हमारे समर्थक ऐसा नहीं करते. यह सब ड्रामे तो वही लोग करते हैं.

हिसार: आदमपुर उपचुनाव के नतीजे (Adampur bypoll Result) आ चुके है. आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने जीत हासिल की है. भव्य बिश्नोई की जीत के बाद कुलदीप बिश्नोई के सर्मथकों ने जमकर जश्न मनाया. हालांकि जश्न में डूबे समर्थकों द्वारा की गई एक निंदनीय घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि मतगणना के बाद बाहर निकले कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश व उनके साथ गाड़ी में मौजूद लोगों पर हमला किया (attacked On Congress candidate Jaiprakash)गया.

गाड़ी के शीशे तोड़े गए वह पानी की बोतलें पटाखों के खोल उन पर फेंके गए. बेहद तेज एक बड़े खोल से प्रत्याशी जयप्रकाश बाल- बाल बचे. इतना ही नहीं लोग मारो- मारो चिल्लाकर गाड़ी के पीछे दौड़े और बड़ी मुश्किल से पुलिस ने लाठी-डंडों के सहारे उन्हें हटाने की कोशिश की.

जीत के जश्न में डूबे कुलदीप बिश्नोई समर्थकों ने किया कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी पर हमला
इस घटना को लेकर जयप्रकाश जेपी ने आरोप लगाए कि एक वीडियो में कुलदीप बिश्नोई ने कहा था कि मेरे से बड़ा गुंडा कोई नहीं है. आज यह सब साबित कर दिया. मतगणना के बाद जैसे ही मैं गाड़ी में बैठा गाड़ी पर डंडे चले पत्थर फेंके गए, फायर होने जैसी आवाज आई गाड़ी के शीशे टूटे और मेरे कई साथियों को चोट भी लगी है. इस पूरे घटनाक्रम में कुलदीप बिश्नोई के आदमी थे. यह प्लान करके हमला किया गया था. इस संबंध में मैंने पुलिस को शिकायत दी है और धारा 307 के तहत हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है.बिश्नोई बोले- ये सब ड्रामे वही लोग करते हैं- वहीं इस पूरे मामले पर कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि ये सब किसने किया है लेकिन हमारे समर्थक ऐसा नहीं करते. यह सब ड्रामे तो वही लोग करते हैं.
Last Updated : Nov 6, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.