हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किसान संगठनों तथा कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि वे नियमों और कानूनों की पालना सुनिश्चित करें तथा कानून को कोई भी व्यक्ति अपने हाथ में ना लें. ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि आंदोलन के समय शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में किसान और कर्मचारी संगठनों की यह जिम्मेवारी बनती है कि उनकी कोई भी गतिविधि व्यवस्था को ना बिगाड़े और ना ही आमजन को परेशान करें.
उपायुक्त ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि 26 नवंबर को बेवजह आवागमन ना करें उन्होंने ने आज स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा के साथ सुरक्षा बलों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा प्रबंधों का प्राथमिक उद्देश्य कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना है. किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने, यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के कामकाज को सुचारू रखना हम सब की जिम्मेवारी है. शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण तैयारी के साथ कानून और शांति व्यवस्था को कायम रखना है. आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध रखें.
ये भी पढ़ें:अंबाला के बाद अब कुरुक्षेत्र में भी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ी और आगे बढ़े, LIVE देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी स्थिति पर नियंत्रण रखते हुए व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए तत्पर रहें ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ तालमेल रखते हुए लगातार संपर्क में रहें. जिला के विभिन्न स्थानों के लिए तय किए गए नाकों पर सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. रोजमर्रा की वस्तुएं सप्लाई करने वाले वाहनों और एंबुलेंस आदि का रास्ता किसी भी प्रकार से अवरूद्घ ना हो पाए.उन्होंने कहा कि किसी को भी शांति व्यवस्था बिगाडऩे का कोई अवसर न दिया जाए. उन्होंने सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को भी प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि गैर कानूनी ढंग से और गलत इरादों के साथ इक्ट्ठा होने वालों से कैसे निपटा जाए. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी तथा पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने स्थानीय पुलिस लाईन में प्रबंधों की भी समीक्षा की.