हिसार: हांसी के दिल्ली मार्ग पर जींद चौक के नजदीक हरियाणा रोडवेज और मोटर साइकिल की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया. मृतक (24 वर्षीय) का नाम अनिल पान्नू बताया जा रहा है जो हांसी में जवाहर नगर का रहने वाला है. दूसरा घायल नसीब गांव भाटला का रहने वाला है.
पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया.मृतक के परिजनों का कहना है कि अनिल जींद रोड पर होटल चलाता है. आज पेपर देने के लिए अपने दोस्त नसीब के साथ बस स्टैंड पर जा रहा था. जैसे ही उनकी बाइक जींद चौक से वही तेज गति से मेहंदा की तरफ जा रही हांसी डीपू की बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले कुचल दिया. बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.