हिसार: हरियाणा सरकार लगातार बच्चियों की शिक्षा के लिए बेहतर से बेहतर कदम उठाने का दावा कर रही है. इसके बावजूद प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हिसार के लक्ष्मी कान्वेंट नाम से निजी स्कूल का है जहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाली लगभग 9 साल की दलित बच्ची के मुंह पर काला रंग लगाकर पूरे स्कूल में घुमाया गया.
'टेस्ट में कम नंबर आए तो कर दिया मुंह काला'
इस बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि क्लास टेस्ट में इसके अंक कम आए. स्कूल ने ये सजा 5 बच्चों को दी, जिसमें 2 छात्राएं और 3 छात्र शामिल हैं. शुक्रवार को स्कूल में यह कृत्य किया गया जिसकी जानकारी परिवार को शनिवार को लगी. इसके बाद परिजनों ने रविवार को शहर की सब्जी मंडी चौकी में शिकायत दी.
'मुंह काला कर पूरे स्कूल में घुमाया'
बच्ची के पिता शमशेर ने बताया कि शुक्रवार को बच्ची का टेस्ट था. इंग्लिश के प्रश्न का उत्तर जब बच्ची ने नहीं दिया तो मुंह पर काला पेंट लगाकर सभी कक्षाओं में घुमाकर बच्चों से शेम-शेम करवाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से उनकी मांग है कि स्कूल को बंद किया जाए. ये घटना शुक्रवार की है जिसकी शिकायत रविवार को दी गई थी.
अभिभावकों ने की पुलिस चौकी के सामने नारेबाजी
बच्ची के अभिभावकों और सैकड़ों लोगों ने चौकी के बाहर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. जिसके बाद पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज लेने और आरोपी महिला टीचर से जानकारी लेने पहुंची. पुलिस के पहुंचने तक स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी जिसके बाद पुलिस स्कूल के साथ लगते शिक्षिका के घर पहुंची, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया जिसके बाद एक पुलिसकर्मी को घर के बाहर तैनात कर दिया गया.
'आरोपी शिक्षिका है घर में कैद'
चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने जानकारी दी कि मामले की पूरी पड़ताल के बाद पता चल पाएगा कि जांच किस स्तर के अधिकारी करेंगे. उन्होंने बताया कि आरोपी के घर और स्कूल पर पुलिस गई थी, लेकिन घर के दरवाजे बंद होने के कारण आरोपी शिक्षिका से पूछताछ नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने ग्रुप-डी के हजारों कर्मचारियों को दी बड़ी राहत
'वजह पूछने पर स्कूल का बेतुका जवाब'
वहीं बच्ची के चाचा राजू ने बताया कि जब वो इस शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो उन्हें जवाब मिला कि तुम्हारे बच्चे को पढ़ा रहे हैं यह कम है क्या ? मुँह ही तो काला किया है इसमें कौन सी बड़ी बात है. उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ पांच से छह बच्चों का भी मुंह काला करके घुमाया गया है. उन्होंने बताया कि बाकी बच्चों के परिजनों ने शिकायत नहीं दी है शिकायत ना देने के कारणों का अभी पता नहीं है.
'परिजनों ने की स्कूल बंद करने की मांग'
बच्ची के चाचा राजू ने कहा कि उन्होंने पुलिस से मांग की है कि स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज जल्द से जल्द निकलवाई जाए ताकि सच का पता लग सके. राजू का कहना है कि यदि देरी की गई तो स्कूल फुटेज डिलीट कर सकता है. उन्होंने कहा कि बच्ची इस घटना से इस कदर सदमे में है कि ना तो स्कूल जाना चाहती है और ना ही पढ़ना चाहती है. परिजनों को ये सवाल सता रहा है कि भविष्य में बच्ची इस बेइज्जती की वजह से कोई गलत कदम उठा ले तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को जिंदा जलाया