ETV Bharat / state

हिसार: एचएयू में 566 परीक्षार्थियों ने दी स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्षा - एचएयू स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित किया. इस परीक्षा में 566 छात्रों ने परीक्षा दी.

566 candidates at HAU gave entrance test for post graduation in hisar
566 candidates at HAU gave entrance test for post graduation in hisar
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:23 PM IST

हिसार: एचएयू में 566 परीक्षार्थियों ने स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्षा दी है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को विभिन्न स्नातकोत्तर प्रोग्रामों के लिए प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित किया. प्रवेश परीक्षा में 566 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 457 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को चार चरणों में आयोजित किया जाना है, जिसका दूसरा चरण 9 सितंबर को आयोजित किया गया. ये जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बीआर कंबोज ने बताया कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले सैनिटाइज कराया गया था और सामाजिक दूरी व मास्क का भी विशेष ध्यान रखा गया. इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद पानी की बोतल व फेस मास्क मुहैया करवाए गए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को पानी के लिए अपने स्थान से उठना न पड़े और कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा सके.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके पाहुजा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए कुल 3,448 ने विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें स्नातकोत्तर व पीएचडी के कोर्स शामिल हैं. परीक्षा के दूसरे चरण के लिए 1,023 उम्मीदवारों को इस लिखित परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें एमएससी बेसिक साइंस (मेडिकल) व एमएससी (नॉन-मेडिकल)के उम्मीदवार थे.

ये भी पढ़ें- बर्बादी और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू बन गए हैं- रणदीप सुरजेवाला

विद्यार्थियों की संख्या और केंद्र व राज्य सरकार की जारी हिदायतों को ध्यान में रखते हुए इन परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें कृषि महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय, इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय और मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय शामिल हैं.

हिसार: एचएयू में 566 परीक्षार्थियों ने स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्षा दी है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को विभिन्न स्नातकोत्तर प्रोग्रामों के लिए प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित किया. प्रवेश परीक्षा में 566 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 457 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को चार चरणों में आयोजित किया जाना है, जिसका दूसरा चरण 9 सितंबर को आयोजित किया गया. ये जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बीआर कंबोज ने बताया कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले सैनिटाइज कराया गया था और सामाजिक दूरी व मास्क का भी विशेष ध्यान रखा गया. इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद पानी की बोतल व फेस मास्क मुहैया करवाए गए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को पानी के लिए अपने स्थान से उठना न पड़े और कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा सके.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके पाहुजा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए कुल 3,448 ने विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें स्नातकोत्तर व पीएचडी के कोर्स शामिल हैं. परीक्षा के दूसरे चरण के लिए 1,023 उम्मीदवारों को इस लिखित परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें एमएससी बेसिक साइंस (मेडिकल) व एमएससी (नॉन-मेडिकल)के उम्मीदवार थे.

ये भी पढ़ें- बर्बादी और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू बन गए हैं- रणदीप सुरजेवाला

विद्यार्थियों की संख्या और केंद्र व राज्य सरकार की जारी हिदायतों को ध्यान में रखते हुए इन परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें कृषि महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय, इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय और मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.