हिसार: गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक छात्र को पांच युवकों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. जहां युवक की हालात गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालात में उसे शहर के निजी हस्पताल में रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में पुरानी रंजिश के चलते 22 साल के युवक की हत्या
पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. तेलियान पुल के पास मंदिर में पुजारी का बेटा नवीन बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान में दूसरे वर्ष का छात्र है. वह दोपहर को प्ले -ग्राउंड में मौजूद बैठा था और इसी दौरान पांच युवक ने उस पर चाकू से हमला कर करके घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: चाकू की नोक पर लूट करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार
कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि शिक्षण संस्थान में घटना हुई है इसमें किसी छात्र की मिली भगत पाई जाती मिलती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए बाहर किया जाएगा. प्राचार्य ने बताया कि इस मामले में पुलिस को सुरक्षा के इंताजम के लिए पत्र लिखा है.