हिसार: हरियाणा में डेंगू का प्रकोप (Dengue outbreak in Haryana) कई जिलों बढ़ता जा रहा है. डेंगू से इस साल में हरियाणा में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. हिसार में मंगलवार को डेंगू के 49 नए मामले सामने आए है. फिलहाल हरियाणा में सबसे ज्यादा मामले पंचकूला और हिसार जिले में आए हैं.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के 49 नए मामले सामने आए हैं. हिसार में डेंगू (Dengue In Hisar) मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1533 हो गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 4913 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 1533 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. 1384 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं और फिलहाल जिले में 144 डेंगू सक्रिय मरीज हैं. जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मृत्यु हुई है.
कैसे फैलता है डेंगू- डेंगू मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है. एडीज एजिप्टी मच्छर (aedes aegypti mosquito) इस बीमारी के वायरस को फैला सकते है. इस मच्छर को उसके पैरों पर सफेद निशान और उसके वक्ष की ऊपरी सतह पर वीणा जैसे दिखने वाले एक अंकन और पीठ पर सफेद धारी द्वारा आसानी से पहचाने जा सकते हैं. बुखार डेंगू वायरस के कारण होता है. मुख्यतौर पर यह बीमारी बरसात के मौसम में फैलता है. डेंगू के बुखार से शरीर में प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं और हड्डियों में जोड़ो में तेज दर्द होता है.
डेंगू के लक्षण
- सिर दर्द,
- मसल्स, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
- जी मिचलाना
- उल्टी लगना
- आंखों के पीछे दर्द
- ग्रंथियों में सूजन
- त्वचा पर लाल चकत्ते होना
डेंगू से बचाव - आस-पास सफाई रखें
- डेंगू से बचाव के लिए घर में साफ-सफाई रखें.
- कूलर, टंकी काे समय-समय पर साफ करते रहें.
- घर के किसी भी काेने और गमलाें में पानी जमा न हाेने दें.
- डेंगू से बचने के लिए फुल स्लीव्स कपड़े पहनें.
- दिनभर में 3-4 लीटर पानी जरूर पिएं. शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न हाेने दें.
- अपनी डाइट में लिक्विड काे अधिक शामिल करें.
- आस पास अगर कीचड़ या गंदा पानी जमा है तो उसमें मिट्टी का तेल या डीजल डालें