हिसार: हांसी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस की ओर से नशा तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सीआईए हांसी ने एक आरोपी को गांजा पत्ती रखवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसकी पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई थी.
आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया था. इस दौरान पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर 393 किलोग्राम 300 ग्राम गांजा पत्ति बरामद की गई है. पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं. जल्द ही दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: कार सवार दो तस्करों से 2 क्विंटल 1 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद
गौरतलब है कि 20 फरवरी 2021 को कुलदीप पुत्र निहाल सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खेत में बने कोठे में कोई नशीला पदार्थ रखता है. इस पर नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए और इसी कड़ी में रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जोकि बरवाला में हांसी रोड पर एक होटल चलाता है. जिसका अपने ताऊ के लड़के कुलदीप के पास आना जाना था और रमेश कुमार ने कुलदीप के खेत में गांजा पत्ती रखवाई थी.