हिसार: जिले के बीएसएनएल कार्यालय से एक साथ 259 कर्मचारियों ने रिटायर्मेंट लिया है. जिसके चलते बीएसएनएल कार्यालय में कर्मचारियों का संकट आ पड़ा है. इससे पहले भी आए दिन बीएसएनएल के ग्राहकों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अब हिसार कार्यालय में एक साथ इतनी तादाद में कर्मचारियों की रिटायर्मेंट होने के साथ ही अच्छी सेवाएं न दिए जाने पर ग्राहक बीएसएनएल का साथ छोड़ सकते हैं.
हालाकि,अधिकारियों का कहना है कि अब बीएसएनएल की आउटसोर्सिंग की जा रही है और जल्द ही व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी. बीएसएनएल हिसार के महाप्रबंधक जेपी सिंह ने बताया कि 259 लोगों ने रिटायमेंर्ट लिया है. इसी के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बीएसएनएल को आउटसोर्सिंग पर किया जाएगा. अब टेंडर के जरिए व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी.
ये भी पढ़िए: CORONA वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सचेत, भिवानी में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
सरकार पर कर्मचारियों को डराने का आरोप
जेपी सिंह ने बताया कि ग्राहकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की साजिश के तहत कर्मचारी निकाले गए हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को डरा दिया गया था कि उन्हें सैलरी नहीं मिलेगी. अब भी दो-दो महिनों से उन्हें सैलरी नहीं दी गई थी. जिस वजह से कर्मचारियों ने रिटायर्मेंट लिया है.