हिसार: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 23 अगस्त को आयोजित होने वाली पीटीआई परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एसडीएम राजेंद्र सिंह ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिला में 20 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त रहेंगे. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में सुबह 11 से 12.30 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं. परीक्षा दोपहर 1 से 2.15 बजे तक चलेगी. कोरोना महामारी के चलते दो मेडिकल टीमों का भी गठन किया गया है.
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करवाया जाएगा और परीक्षा के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के हाथों को सैनिटाइज करवाया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कोरोना से संबंधित पोस्टर चस्पा किएं जाएंगे. अगर किसी उम्मीदवार में कोरोना से संबंधित कोई लक्षण दिखाई देता हो तो उन्हें परीक्षा केंद्र में बैठाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- 'SYL के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं'
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने से नहीं रोकना है. जो परीक्षार्थी निजी वाहनों पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हैं उन्हें भी पुलिस कर्मचारियों द्वारा ना रोका जाए. परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग की 20 टीमें भी गठित की गई हैं. प्रत्येक टीम में 8 पुरुष और दो महिला कर्मचारी शामिल होंगी. परीक्षा केंद्रों पर कैमरे और जैमर लगवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक कमरे में 12 उम्मीदवार परीक्षा के लिए बैठाए जाएंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 100 और जिला में 2000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा केंद्र में हर परीक्षार्थी को मास्क लगाकर आना जरूरी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में उसके नाम में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उन्हें परीक्षा देने से रोका नहीं जा सकता है. वो उम्मीदवार खुद लिखित रूप में देगा कि इसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं.