हिसार: पुलिस को चकमा देने के लिए एंबुलेंस, मेडिकल सप्लाई की गाड़ी व सब्जी के ट्रक आदि में अवैध रूप से नशा तस्करी करने मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हिसार का है जहां सीआईए हिसार की टीम ने मय्यड़ गांव से एक पिकअप गाड़ी सवार दो व्यक्तियों को 132 पेटी अंग्रेजी शराब (hisar illegal liquor) सहित काबू किया है. इस पिकअप गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था और साथ ही जन औषधि परियोजना के तहत दवाइयों की सप्लाई करने वाले वाहन की तरह डिजाइन किया गया था.
मामले की जांच कर रहे मुख्य सिपाही बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी हिसार से हांसी की तरफ अवैध शराब लिए आ रही है. जिसके आगे, पीछे और साइड में भारत सरकार और जन औषधि परियोजना लिखा हुआ है. पुलिस टीम ने टी-प्वाइंट खरड़ रोड मय्यड़ पर नाकाबंदी कर उत्तर प्रदेश के नंबर वाली पिकअप गाड़ी जिसके चारों और भारत सरकार व जन औषधि परियोजना लिखा हुआ था, उसको रुकवाकर चालक को काबू कर पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पति की पिटाई कर उसी के सामने पत्नी से की छेड़छाड़, वीडियो बनाकर की वायरल
पूछताछ में चालक ने अपना नाम सुमित और साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम ताजू बताया जोकि सिकंदराबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पिकअप गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर 57 बॉक्स (684 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब, 35 बॉक्स (840 अध्धा) अवैध अंग्रेजी शराब और 40 बॉक्स (1920 पव्वा) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. बरामद कुल 132 बॉक्स अवैध अंग्रेजी शराब और पिक अप गाड़ी को कब्जे में लेकर सुमित और ताजू के खिलाफ थाना सदर हिसार में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है और वहां ये शराब अवैध तरीके से ले जाई जा रही थी. पुलिस टीम द्वारा जांच व पूछताछ में सुमित ने बताया कि ये अवैध शराब रीगल वाइन हिसार बायपास से लेकर बिहार में सप्लाई के लिए ले जा रहे थे. आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शौक पूरा करने के लिए बने लुटेरे, गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार