हिसार: जिले में सड़क हादसे का मामला सामने आया है. चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टैंकर ने टेंपो को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक महिला बिमला की मौके पर ही मौत हो गई. टैंकर की टक्कर से 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि टाटा मैजिक टेंपो हिसार की तरफ से बड़ोपट्टी टोल प्लाजा कार्यालय की तरफ जा रहा था. टेंपो में हाईवे के सफाई कर्मचारी सवार थे. पवन कुमार का कहना है कि टैंकर ने बहुत स्पीड में टक्कर मारी और भीषण सड़क हादसा( road accident) हो गया. हादसे में एक तलवंडी राणा गांव की रहने वाली महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में स्कॉर्पियो ने पेट्रोल पंप पर लोगों को कुचला, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
बताया जा रहा है कि गुजरात राज्य का टैंकर किसी द्रव पदार्थ से भरा हुआ था. टक्कर के बाद से टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से टकराया मुर्गियों से भरा कैंटर, एक की मौत