गुरुग्राम: सेक्टर-10 में किराना व्यापारी से लूट का मामला सामना आया है. बाइक और एक्टिवा सवार 6 बदमाशों ने बंदूक के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आम लोगों की दखल के बाद बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बाकी बदमाश वारदात को अंजाम देकर भागते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश से पूछताछ जारी है.
वारदात को अंजाम देते चोर सीसीटीवी में कैद हो गए. बदमाश लाखों की लूट को अंजाम देककर भागते नजर आ रहे हैं. इन बदमाशों ने गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 10 में मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार होकर सिर में हेलमेट लगाकर एक किराना व्यापारी से गन के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. किराना व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान पीछे से आ रहे करीब 6 बदमाशों ने उन्हें रोका और हाथापाई कर बैग छीनने का प्रयास किया.
इसी दौरान किराना व्यापारी का दूसरा भाई भी आ गया. बदमाशों के हाथ में हथियार होने के बावजूद दोनों भाइयों ने बैग का बचाव करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनके छाती पर हथियार रख उनके सिर पर हथियार का बट मारकर फरार हो गए. जिसके बाद मार्केट में खड़े लोगों ने बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
आसपास के लोगों ने घायल किराना व्यापारी और प्रवीण कुमार को नजदीकी अस्पाल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों के सर पर पट्टी कर उन्हें घर भेज दिया. इस मामले में किराना व्यापारी प्रवीण कुमार की माने तो उनके बैग में पूरे दिन की कमाई मौजूद थी, हलाकि अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है कि बैग में कितनी राशि थी. लेकिन सेल के हिसाब से 10 लाख के आसपास की राशि होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अंबाला: हत्या की कोशिश के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार
फ़िलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. हालांकि सेक्टर 10 में ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी व्यापारी से लूट हुई है, बल्कि ऐसा मामला इन इलाकों में आये दिन देखने को मिलता रहता है. लगातार बढ़ रही वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.