ETV Bharat / state

ना पुलिस ना पीसीआर, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर फेल हुई गुरुग्राम पुलिस - haryana women safety reality check

हमारे देश में आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इतना कुछ हो जाने के बाद भी हरियाणा सरकार किसी बड़ी वारदात के इंतजाम में है. दरअसल, हमारी पड़ताल में सामने आया है कि गुरुग्राम पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है और अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो कोई बड़ी वारदात जरूर हो सकती है.

women safety reality check from gurugram
women safety reality check from gurugram
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:14 PM IST

गुरुग्राम: ईटीवी भारत की टीम हरियाणा के अलग-अलग जिलों में महिला सुरक्षा की पड़ताल पर निकली हुई है. इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची साइबर सिटी गुरुग्राम में. यहां हमारे संवाददाता ने महिलाओं और छात्राओं से बात की और जाना कि आखिर महिलाएं गुरुग्राम में अपने आप को कितना सुरक्षित महसूस करती है.

ईटीवी भारत की पहल ऑपरेशन बेची बचाओ
ऑपरेशन बेटी बचाओ की पहली कड़ी में हमने आपको दिखाया कि गुरुग्राम में ई-रिक्शा में यात्रा करने वाली छात्राएं कितनी सुरक्षित हैं. इस बार हम गुरुग्राम के बसई इलाके में जाकर पड़ताल की. इस इलाके को काफी सुनसान कहा जाता है.

महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है गुरुग्राम पुलिस, देखें ये रिपोर्ट

बसई रोड पर असुरक्षित हैं छात्राएं
यहां पर रहने वाली छात्राओं से बात करने पर जो बात सामने आई वो चौंकाने वाली थी. दरअसल, बसई इलाका बेहद सुनसान है, लेकिन यहां आस-पास रेजिडेंशल एरिया है. इस लिहाज से यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, लेकिन छात्राओं ने बताया कि यहां से वो रोज गुजरती हैं और आज तक उन्होंने यहां कोई पुलिसकर्मी को देखा है और न ही पीसीआर को.

ये भी पढ़ें- महिलाओं को लेकर हरियाणा कितना गंभीर? मुसीबत के वक्त महिलाओं की सुरक्षा राम भरोसे!

ईटीवी भारत की पड़ताल: सुरक्षा के जीरो इंतजाम
छात्राओं की ये बात सुनने के बाद हमने भी इस सुनसान सड़क पर 15 मिनट गुजारे और देखा कि क्या सच में यहां पुलिस का कोई पहरा नहीं है. तो हमारी पड़ताल में भी यही सामने आया कि बसई रोड महिलाओं के लिए असुरक्षित है, क्योंकि हमें पुलिस का एक जवान भी इस सड़क पर दिखाई नहीं दिया. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि ये दोपहर में हुआ, अब रात में यहां महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.

क्या सरकार को है किसी वारदात का इंतजार ?
ईटीवी भारत हरियाणा की टीम की इस पड़ताल में पाया गया कि छात्राएं आज भी साइबर सिटी गुरुग्राम में असुरक्षित हैं. अगर सरकार हमारे इस प्रोग्राम को देख रही है तो हम उनसे पूछना चाहते हैं कि आखिर महिला सुरक्षा के लाख दावों के बाद भी छात्राएं अपने आप को गुरुग्राम में असुरक्षित क्यों महसूस कर रही हैं. क्या ये सच्चाई देखने के बाद सरकार कोई कदम उठाएगी या फिर अभी भी किसी के वारदात के इंतजार में बैठी रहेगी.

गुरुग्राम: ईटीवी भारत की टीम हरियाणा के अलग-अलग जिलों में महिला सुरक्षा की पड़ताल पर निकली हुई है. इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची साइबर सिटी गुरुग्राम में. यहां हमारे संवाददाता ने महिलाओं और छात्राओं से बात की और जाना कि आखिर महिलाएं गुरुग्राम में अपने आप को कितना सुरक्षित महसूस करती है.

ईटीवी भारत की पहल ऑपरेशन बेची बचाओ
ऑपरेशन बेटी बचाओ की पहली कड़ी में हमने आपको दिखाया कि गुरुग्राम में ई-रिक्शा में यात्रा करने वाली छात्राएं कितनी सुरक्षित हैं. इस बार हम गुरुग्राम के बसई इलाके में जाकर पड़ताल की. इस इलाके को काफी सुनसान कहा जाता है.

महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है गुरुग्राम पुलिस, देखें ये रिपोर्ट

बसई रोड पर असुरक्षित हैं छात्राएं
यहां पर रहने वाली छात्राओं से बात करने पर जो बात सामने आई वो चौंकाने वाली थी. दरअसल, बसई इलाका बेहद सुनसान है, लेकिन यहां आस-पास रेजिडेंशल एरिया है. इस लिहाज से यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, लेकिन छात्राओं ने बताया कि यहां से वो रोज गुजरती हैं और आज तक उन्होंने यहां कोई पुलिसकर्मी को देखा है और न ही पीसीआर को.

ये भी पढ़ें- महिलाओं को लेकर हरियाणा कितना गंभीर? मुसीबत के वक्त महिलाओं की सुरक्षा राम भरोसे!

ईटीवी भारत की पड़ताल: सुरक्षा के जीरो इंतजाम
छात्राओं की ये बात सुनने के बाद हमने भी इस सुनसान सड़क पर 15 मिनट गुजारे और देखा कि क्या सच में यहां पुलिस का कोई पहरा नहीं है. तो हमारी पड़ताल में भी यही सामने आया कि बसई रोड महिलाओं के लिए असुरक्षित है, क्योंकि हमें पुलिस का एक जवान भी इस सड़क पर दिखाई नहीं दिया. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि ये दोपहर में हुआ, अब रात में यहां महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.

क्या सरकार को है किसी वारदात का इंतजार ?
ईटीवी भारत हरियाणा की टीम की इस पड़ताल में पाया गया कि छात्राएं आज भी साइबर सिटी गुरुग्राम में असुरक्षित हैं. अगर सरकार हमारे इस प्रोग्राम को देख रही है तो हम उनसे पूछना चाहते हैं कि आखिर महिला सुरक्षा के लाख दावों के बाद भी छात्राएं अपने आप को गुरुग्राम में असुरक्षित क्यों महसूस कर रही हैं. क्या ये सच्चाई देखने के बाद सरकार कोई कदम उठाएगी या फिर अभी भी किसी के वारदात के इंतजार में बैठी रहेगी.

Intro:हिसार के फरीदपुर के सन्दीप आर्य ने 36 घंटे 21 मिनट तक लगातार सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर आज हिसार पहुंचे Body:हिसार पहुंचने पर पंतञ्जलि योगपीठ के कार्य कर्ताओ ने संदीप का हिसार रेलवे सटेसन पर गुदस्ता देकर सवागत किया और बधाई दी। संदीप आर्य ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ कैंट में 15 से 16 दिसम्बर तक हुई वर्ल्ड चैंपियन प्रतियोगिता में फरीदपुर के सन्दीप आर्य ने 36 घंटे 21 मिनट तक लगातार सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैConclusion:सूर्य नमस्कार में सन्दीप आर्य का पिछला विश्व रिकॉर्ड उन्हीं के नाम 17 घंटे 30 मिनट का था. विश्व रिकॉर्ड में 2 लाख से अधिक सूर्य नमस्कार की पुश अप क्रियाएं की गई.सन्दीप आर्य ने बताया कि उनको ये प्रेरणा योग ऋषि स्वामी रामदेव से मिली है जिन्हें वह गुरु मानते हैं. संदीप आर्य ने कहा की वर्ल्ड चैंपियन प्रतियोगिता में उनके साथी कुलदीप आर्य ने भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड को तोड़कर 1 घंटे में तीन हजार पुशअप मारकर रिकॉर्ड बनाया है वर्ल्ड चैंपियन प्रतियोगिता में लगभग 11 रिकॉर्ड बनाये गए है ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.