गुरुग्राम: सोहना की अंबेडकर कॉलोनी में एक विवाहिता ने दहेज से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
तावडू के गांव डिंगरहेड़ी निवासी 28 वर्षीय अलका की शादी सोहना के अंबेडकर कॉलोनी निवासी महेंद्र के साथ 6 महीने पहले हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम के साथ की गई थी. लेकिन शादी के अगले दिन से ही दहेज से नाखुश ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका अलका को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर कई बार अलका के माता-पिता ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वो अपनी आदतों से बाज नहीं आए.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इसी बीच सुबह चार बजे उनके पास फोन आया कि उनकी बेटी की हालत खराब है. जब वो सोहना आए तो उन्होंने देखा कि अलका अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके पति महेंद्र और उसके परिजनों ने उसे जहर देकर मारा है. आरोपी के पड़ोसी ने बताया कि आरोपी महेंद्र की चौथी शादी थी. इससे पहले जो शादियों की उसके अदालत में विचाराधीन मामले चल रहे हैं. वहीं ये एक अपराधी किस्म का आदमी है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले में पुलिस को मृतका के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 6 महीने पहले अपनी बेटी अलका की शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से ही अलका को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और दहेज के लिए मेरी बेटी को जहर देकर मार डाला. जिस बयान पर सोहना पुलिस ने मृतका के पति, सास, ननद,भांजे सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़- सोनीपतः गोहाना सेक्टर-7 से मुक्त कराई गई किशोरी, डेढ़ साल से हो रही थी अत्याचार की इंतेहा