ETV Bharat / state

पीछा करने पर शराब तस्करों ने किया गुरुग्राम पुलिस पर जानलेवा हमला, उत्तराखंड से लाई जा रही थी शराब - अपराध न्यूज

सोमवार को पुलिस ने शराब तस्करों का पीछा किया. ये तस्कर उत्तराखंड की शराब लेकर गुरुग्राम की सीमा में घुसे थे, लेकिन पीछा करने के दौरान आरोपियों ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर ही हमला कर दिया. विस्तार से पढ़ें खबर.

wine smugglers attack on gurugram police
प्रीत पाल, एसीपी क्राइम
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:41 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक बार फिर शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला किया. वारदात वाटिका चौक बादशाहपुर की है जब गुरुग्राम पुलिस की नाकाबंदी के दौरान TUV 300 नंबर HR26CW1243 गाड़ी को जब पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो गाड़ी चालक नाके को तोड़ कर वहां से फरार हो गया. जिसका पीछा करते हुए टिकरी गांव में आरोपी अशोक ने अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर निवासी अशोक अवैध शराब का काम करता है और अपनी गाडी TUV 300 न.HR26CW1243 मे काफी मात्रा मे अवैध शराब लेकर राजीव चौक गुरुग्राम की तरफ से आ रहा है. जिस सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी ने जब गाडी को रोकना चाहा तो गाड़ी चालक नाका तोड़कर फरार हो गया.

शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, देखिए रिपोर्ट

पुलिस टीम ने उस गाड़ी का पीछा करते हुए गुरुग्राम पुलिसकर्मी टिकली रोड तक गए. तब आरोपी अशोक ने अन्य साथियों के साथ मिल कर पुलिस पार्टी पर लाठी डंडो से हमला कर दिया. गुरुग्राम पुलिस की माने तो इस हमले में सिपाही सतबीर को काफी चोट आई है.

वहीं पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से काफी मात्रा मे शराब भी मिली है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 पेटी अवैध शराब भी बरामत किया, जिस पर फोर सेल इन ओनली उत्तराखंड लिखा हुआ है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस अशोक के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक बार फिर शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला किया. वारदात वाटिका चौक बादशाहपुर की है जब गुरुग्राम पुलिस की नाकाबंदी के दौरान TUV 300 नंबर HR26CW1243 गाड़ी को जब पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो गाड़ी चालक नाके को तोड़ कर वहां से फरार हो गया. जिसका पीछा करते हुए टिकरी गांव में आरोपी अशोक ने अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर निवासी अशोक अवैध शराब का काम करता है और अपनी गाडी TUV 300 न.HR26CW1243 मे काफी मात्रा मे अवैध शराब लेकर राजीव चौक गुरुग्राम की तरफ से आ रहा है. जिस सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी ने जब गाडी को रोकना चाहा तो गाड़ी चालक नाका तोड़कर फरार हो गया.

शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, देखिए रिपोर्ट

पुलिस टीम ने उस गाड़ी का पीछा करते हुए गुरुग्राम पुलिसकर्मी टिकली रोड तक गए. तब आरोपी अशोक ने अन्य साथियों के साथ मिल कर पुलिस पार्टी पर लाठी डंडो से हमला कर दिया. गुरुग्राम पुलिस की माने तो इस हमले में सिपाही सतबीर को काफी चोट आई है.

वहीं पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से काफी मात्रा मे शराब भी मिली है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 पेटी अवैध शराब भी बरामत किया, जिस पर फोर सेल इन ओनली उत्तराखंड लिखा हुआ है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस अशोक के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.

Intro:गुरुग्राम में एक बार फिर शराब तस्कर ने पुलिस टीम पर किया हमला....वारदात वाटिका चौक बादशाहपुर की है जब गुरुग्राम पुलिस की नाकाबंदी के दौरान TUV 300 न. HR26CW1243 गाड़ी को जब पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो गाड़ी चालक नाके को तोड़ कर वहां से फरार हो गया....जिसका पीछा करते हुए टिकरी गांव में आरोपी अशोक ने अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया...


Body:दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर निवासी अशोक अवैध शराब का काम करता है और अपनी गाडी TUV 300 न.HR26CW1243 मे काफी मात्रा मे अवैध शराब लेकर राजीव चौक गुरुग्राम की तरफ से आ रहा है... जिस सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी ने जब  TUV 300 न. HR26CW1243 गाडी को रोकना चाहा तो गाड़ी चालक नाका तोड़कर फरार हो गया.... जिसका पीछा करते हुए गुरुग्राम पुलिसकर्मी टिकली रोड तक गए तब आरोपी अशोक ने अन्य साथियों के साथ मिल कर पुलिस पार्टी पर लाठी डंडो से हमला कर दिया.....

बाइट= प्रितपाल सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिसConclusion:गुरुग्राम पुलिस की माने तो इस हमले में सिपाही सतबीर को काफी चोट आई है.... वही पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से काफी मात्रा मे शराब भी मिली है....गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 पेटी अवैध शराब जिसमे FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY लिखा हुआ है को भी बरामद किया है.... ऐसे में गुरुग्राम पुलिस अशोक के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.