ETV Bharat / state

गुरुग्राम और फरीदाबाद में लग सकता है वीकली लॉकडाउन, गृह मंत्री से मुख्य सचिव ने की सिफारिश - गुरुग्राम कोरोना अपडेट न्यूज

हरियाणा के मुख्य सचिव ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में तुरंत प्रभाव से सप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव रखा है. मुख्य सचिव ने इस प्रस्ताव में कहा है कि लॉकडाउन लगाने से इन जिले में संक्रमण की गति कम होगी.

Gurugram Faridabad Weekly lockdown, गुरुग्राम फरीदाबाद वीकली लॉकडाउन
गुरुग्राम और फरीदाबाद में लग सकता है वीकली लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश के दो जिले गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. यहां तमाम कोशिशों के बावजूद भी लागातार नए मामलों में इजाफा हो रहा है, ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि इन दोनों जिलों सप्ताहिक लॉकडाउन लग सकता है.

हरियाणा के मुख्य सचिव आईएएस विजय वर्धन की तरफ से इन दोनों जिलों की ताजा स्थिति की एक रिपोर्ट गृह मंत्री अनिल विज को भेजी गई है. इस रिपोर्ट में दोनों जिलों में फैल रहे संक्रमण और शहर में की गई व्यवस्थाओं का जिक्र किया गया है.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए करनाल के इस अस्पताल में लगाई जाएगी मशीन

हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस रिपोर्ट में इन दोनों जिलों में तुरंत प्रभाव से सप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव रखा है. मुख्य सचिव ने इस प्रस्ताव में कहा है कि लॉकडाउन लगाने से इन जिले में संक्रमण की गति कम होगी.

Gurugram Faridabad Weekly lockdown, गुरुग्राम फरीदाबाद वीकली लॉकडाउन
हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से भेजा गया पत्र

गुरुग्राम और फरीदाबाद में क्या है स्थिति?

प्रदेश में गुरुग्राम जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अकेले गुरुग्राम में गुरुवार को 3,553 नए मामले मिले, वहीं 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं फरीदाबाद में गुरुवार 1342 मामले मिले. इसके साथ ही यहां भी 10 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गवां दी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर

हरियाणा में क्या है स्थिति?

हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. अब गुरुवार को हरियाणा से 9,742 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि ये इस साल के अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं. इससे पहले बुधवार को हरियाणा में इस रिकॉर्ड 9,623 मरीज सामने आए थे. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 55 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 10-10 मौतें फरीदाबाद और गुरुग्राम में हुई है. इसके अलावा 6 मौतें जींद और 5 मौतें पानीपत में हुई हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल के पास बचा सिर्फ शाम तक का स्टॉक

चंडीगढ़: हरियाणा में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश के दो जिले गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. यहां तमाम कोशिशों के बावजूद भी लागातार नए मामलों में इजाफा हो रहा है, ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि इन दोनों जिलों सप्ताहिक लॉकडाउन लग सकता है.

हरियाणा के मुख्य सचिव आईएएस विजय वर्धन की तरफ से इन दोनों जिलों की ताजा स्थिति की एक रिपोर्ट गृह मंत्री अनिल विज को भेजी गई है. इस रिपोर्ट में दोनों जिलों में फैल रहे संक्रमण और शहर में की गई व्यवस्थाओं का जिक्र किया गया है.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए करनाल के इस अस्पताल में लगाई जाएगी मशीन

हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस रिपोर्ट में इन दोनों जिलों में तुरंत प्रभाव से सप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव रखा है. मुख्य सचिव ने इस प्रस्ताव में कहा है कि लॉकडाउन लगाने से इन जिले में संक्रमण की गति कम होगी.

Gurugram Faridabad Weekly lockdown, गुरुग्राम फरीदाबाद वीकली लॉकडाउन
हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से भेजा गया पत्र

गुरुग्राम और फरीदाबाद में क्या है स्थिति?

प्रदेश में गुरुग्राम जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अकेले गुरुग्राम में गुरुवार को 3,553 नए मामले मिले, वहीं 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं फरीदाबाद में गुरुवार 1342 मामले मिले. इसके साथ ही यहां भी 10 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गवां दी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर

हरियाणा में क्या है स्थिति?

हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. अब गुरुवार को हरियाणा से 9,742 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि ये इस साल के अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं. इससे पहले बुधवार को हरियाणा में इस रिकॉर्ड 9,623 मरीज सामने आए थे. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 55 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 10-10 मौतें फरीदाबाद और गुरुग्राम में हुई है. इसके अलावा 6 मौतें जींद और 5 मौतें पानीपत में हुई हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल के पास बचा सिर्फ शाम तक का स्टॉक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.