गुरुग्राम: मूसलाधार बारिश के बाद गुरुग्राम के तमाम मुख्य इलाकों में जलभराव हो गया, लेकिन गुरुवार दोपहर से बारिश बंद होने के बाद भी गुरुग्राम के हालात में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है. गुरुग्राम की सड़कों पर अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है, कई जगहों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है.
दरअसल दो दिन पहले गुरुग्राम में हुई मूसलाधार बारिश से तमाम सड़कें नदियों में तब्दील गई थी और वहीं तमाम इलाकों में जाम जैसी स्थिति लगातार बनी हुई है. 24 घंटे से बारिश नहीं हुई, लेकिन फिर भी सड़कों पर जलभराव कायम है. जलभराव की वजह से जगह-जगह जाम जैसी स्थिति बन रही है. गुरुग्राम के मुख्य चौराहे राजीव चौक, लघु सचिवालय, कोर्ट रोड, विकास सदन पर भयंकर जलभराव है. जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है.
बता दें कि मिनी सचिवालय में जिला अधिकारी यानि उपायुक्त का भी दफ्तर है. जिले के एसडीएम और तमाम अधिकारी यहीं पर बैठेते हैं. उसके बावजूद यहां पर भयंकर जलभराव देखने को मिल रहा है, जो प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें:-ट्रांसफर ऑर्डर में नियमों की अवेहलना हुई तो होंगे रद्द, HC ने ACS को किया जवाब तलब
जिला प्रशासन जलभराव से प्रभावित इलाकों में पंपसेट लगाकर पानी निकालने का काम कर रहा है, लेकिन सवाल ये उठता है कि जिला प्रशासन की ओर से मानसून से पहले पानी की निकासी को लेकर इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे ? आखिर क्यों हर साल मानसून के सीजन में गुरुग्राम के लोगों को जलभराव की स्थिति से दो-चार होना पड़ता है. आखिर कब साइबर सिटी गुरुग्राम को जलभराव से निजात मिलेगी?