गुरुग्राम: वो जिला जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में होती है. इस शहर पर पूरे देश को गर्व है, लेकिन आज जो इस शहर की हालत है. उसे देखकर बस अफसोस ही कर सकते हैं. बस कुछ घंटों की बारिश ने इस शहर की रंगत उतार दी है. अंडर पास में पानी, सड़कों पर पानी, गलियों पानी, जहां भी नजर डालो वहीं ये हालात हैं.
भारी बारिश की वजह से जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बादल छाए रहने से दिन में ही अंधेरा छा गया है. गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. वहीं जलभराव की वजह से लंबा जाम लग गया. हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, इफ्को चौक, वाटिका चौक, हूडा सिटी सेंटर चौक, उद्योग विहार चौक ये तमाम वो बड़े इलाके है. जहां बारिश के बाद जलभराव हुआ और देखते ही देखते जाम की स्थिति बन गई. वहीं गुरुग्राम की नई कॉलोनी में भारी बारिश की वजह से हुए जलजमाव में यह कार के डूबने की तस्वीर आप देख सकते हैं.
आज बारिश ज्यादा है, इसलिए हुआ- निगम आयुक्त
लोगों का आरोप है कि आज गुरुग्राम के विकास कार्य में जो राशि लगी थी, उस पूरे बजट को नहीं लगाया गया, अच्छा मैटिरियल नहीं लगा, भ्रष्टाचार हुआ है. इसलिए आज ऐसी परिस्थितियां गुरुग्राम वासियों को झेलनी पड़ती हैं. वहीं नगर निगम आयुक्त ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए, इस हालात का जिम्मेदार भारी बारिश को बना दिया.
गुरुग्राम को हरियाणा का औद्योगिक नगरी कहा जाता है. ये शहर करीब 600 करोड़ रुप का रेवन्यू देता है. इस शहर पर पूरा हरियाणा इतराता है. गर्व करता है, लेकिन बारिश ने इस शहर की पोल खोल कर रख दी. लोगों का कहना है कि इंद्र देव ने अपना ट्रेलर दिखाकर हुकमरानों और प्रशासन के अधिकारियों के चेहरे पर लगे भ्रष्टाचार के नकाब को हटाकर असली चेहरा दिखा दिया है.
ये पढ़ें- पंडित जसराज को पसंद था हरियाणवी चूरमा और हलवा, फतेहाबाद में आज भी है पैदाइशी घर