ETV Bharat / state

शाही कारों के अद्भुत नजारे के लिए हो जाएं तैयार, जल्द होगी गुरुग्राम में विंटेज कार रैली - गुरुग्राम कार रैली में अंतरराष्ट्रीय कार

गुरूग्राम में देश विदेशों की 100 साल से ज्यादा पुरानी विटेज कारों का जमावडा़ लगने वाला हैं. आने वाली 15 और 16 फरवरी को गुरूग्राम की सड़को पर विंटेज कारों की रैली का आयोजन होगा. जिसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर के राज शाही परिवारों को भी न्यौता दिया गया हैं.

vintage car rally 2020 in gurugram
शाही कारों के अद्भुत नजारे के लिए हो जाएं तैयार, जल्द होगी गुरुग्राम में विंटेज कार रैली
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:20 PM IST

गुरुग्रामः दिल्ली के लाल किले पर 15 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक होने वाले विंटेज कार रैली को लेकर गुरुग्राम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. 2 दिन तक चलने वाले इस कार रैली में सैकड़ों पुरानी कारें हिस्सा लेंगी. जिनमें विदेशी विंटेज कार भी होंगी जो की 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इस रैली में शामिल होने के लिए दुनिया भर के राज और शाही परिवानों को न्यौता भेजा गया है.

विंटेज कार रैली का भव्य आयोजन
21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉन्कोर्स शो, बीते कई सालों में आयोजन के बाद अब दिल्ली एनसीआर में अच्छा खासा नाम रखती है. इसी के साथ ही इस कार रैली का नौवा सत्र एक शानदार और भव्य अंदाज में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें इस बार कई नेशनल और इंटरनेशनल विंटेज एवं क्लासिक कारों के मालिकों ने भारत की इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित विंटेज कार एक्स्ट्रावेंगेजा शो में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है.

शाही कारों के अद्भुत नजारे के लिए हो जाएं तैयार, जल्द होगी गुरुग्राम में विंटेज कार रैली

क्यों है खास?
इस साल विंटेज कार रैली को एक बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें 125 से अधिक चुनी गई विंटेज एंड क्लासिक कारों को पहले के सत्रों से बेहद विशाल और भव्य स्तर पर प्रस्तुत किया जा रहा है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को एक विश्वस्तरीय मोटरिंग टूरिज्म डेस्टीनेशन के तौर पर स्थापित करना है. पूरी दुनिया से कई अंतरराष्ट्रीय कार क्लबों और देश भर के शाही परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है. जो इस शानदार आयोजन में सहभागिता के लिए अपनी विंटेज कारों को लेकर आएंगे.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका-ईरान तनाव: बकाया भुगतान नहीं होने से राइस एसोसिएशन ने ईरान को चावल निर्यात रोका

इन खूबसूरत कारों से सजेगी गुरुग्राम की सड़कें
इंटरनेशनल विंटेज कार रैली के कर्टेन रेजर में 35 विंटेज और क्लासिक कारों का एक काफिला गुरूग्राम में परेड करेगा. जिनमें शामिल खूबसूरत कारों में जैगुआर एक्सके 120, पोनटिक कन्वर्टेबल, रॉल्स रॉयस बोट टेल कन्वर्टेबल, जैगुआर मार्क 5, ऑस्टिन प्रिंसेज, 1939 मर्सडीज बेंज टाइप 230 पुलमैन शामिल हैं. इस आयोजन के लिए पूरी दुनिया के कार पूल में से सिर्फ 125 विंटेज और क्लासिक कारों का चयन किया गया है. आयोजन में जर्मनी और यूके से भी सहभागिता रहेगी.

अंर्तराष्ट्रीय कारें भी रहेंगी शामिल
21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉनकोर्स ऑटो शो का आठवा सत्र, पहला ऐसा विंटेज शो है जिसमें पूरे भारतीय उपमहाद्वीप की सीमाओं के बाहर से भी विंटेज कारें आ रही हैं. हर साल की तरह ही 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉन्कोर्स शो के आठवें सत्र में कई अंतरराष्ट्रीय खूबसूरत कारों को प्रस्तुत किया जाएगा, जिनमें मैकबैक एसडब्ल्यू 38 1937, होर्च 780 कैर्बियोलॉज, 1959, लिस्टर कॉस्टिन जैगुआर, 1933 जैगुआर एसएसआई कूपे, जैगुआर एक्सके 120, मर्सिडीज 630 मर्फी, रॉल्य रॉयस-सिल्वर घोस्ट और कई अन्य शामिल हैं.

गुरुग्रामः दिल्ली के लाल किले पर 15 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक होने वाले विंटेज कार रैली को लेकर गुरुग्राम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. 2 दिन तक चलने वाले इस कार रैली में सैकड़ों पुरानी कारें हिस्सा लेंगी. जिनमें विदेशी विंटेज कार भी होंगी जो की 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इस रैली में शामिल होने के लिए दुनिया भर के राज और शाही परिवानों को न्यौता भेजा गया है.

विंटेज कार रैली का भव्य आयोजन
21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉन्कोर्स शो, बीते कई सालों में आयोजन के बाद अब दिल्ली एनसीआर में अच्छा खासा नाम रखती है. इसी के साथ ही इस कार रैली का नौवा सत्र एक शानदार और भव्य अंदाज में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें इस बार कई नेशनल और इंटरनेशनल विंटेज एवं क्लासिक कारों के मालिकों ने भारत की इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित विंटेज कार एक्स्ट्रावेंगेजा शो में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है.

शाही कारों के अद्भुत नजारे के लिए हो जाएं तैयार, जल्द होगी गुरुग्राम में विंटेज कार रैली

क्यों है खास?
इस साल विंटेज कार रैली को एक बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें 125 से अधिक चुनी गई विंटेज एंड क्लासिक कारों को पहले के सत्रों से बेहद विशाल और भव्य स्तर पर प्रस्तुत किया जा रहा है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को एक विश्वस्तरीय मोटरिंग टूरिज्म डेस्टीनेशन के तौर पर स्थापित करना है. पूरी दुनिया से कई अंतरराष्ट्रीय कार क्लबों और देश भर के शाही परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है. जो इस शानदार आयोजन में सहभागिता के लिए अपनी विंटेज कारों को लेकर आएंगे.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका-ईरान तनाव: बकाया भुगतान नहीं होने से राइस एसोसिएशन ने ईरान को चावल निर्यात रोका

इन खूबसूरत कारों से सजेगी गुरुग्राम की सड़कें
इंटरनेशनल विंटेज कार रैली के कर्टेन रेजर में 35 विंटेज और क्लासिक कारों का एक काफिला गुरूग्राम में परेड करेगा. जिनमें शामिल खूबसूरत कारों में जैगुआर एक्सके 120, पोनटिक कन्वर्टेबल, रॉल्स रॉयस बोट टेल कन्वर्टेबल, जैगुआर मार्क 5, ऑस्टिन प्रिंसेज, 1939 मर्सडीज बेंज टाइप 230 पुलमैन शामिल हैं. इस आयोजन के लिए पूरी दुनिया के कार पूल में से सिर्फ 125 विंटेज और क्लासिक कारों का चयन किया गया है. आयोजन में जर्मनी और यूके से भी सहभागिता रहेगी.

अंर्तराष्ट्रीय कारें भी रहेंगी शामिल
21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉनकोर्स ऑटो शो का आठवा सत्र, पहला ऐसा विंटेज शो है जिसमें पूरे भारतीय उपमहाद्वीप की सीमाओं के बाहर से भी विंटेज कारें आ रही हैं. हर साल की तरह ही 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉन्कोर्स शो के आठवें सत्र में कई अंतरराष्ट्रीय खूबसूरत कारों को प्रस्तुत किया जाएगा, जिनमें मैकबैक एसडब्ल्यू 38 1937, होर्च 780 कैर्बियोलॉज, 1959, लिस्टर कॉस्टिन जैगुआर, 1933 जैगुआर एसएसआई कूपे, जैगुआर एक्सके 120, मर्सिडीज 630 मर्फी, रॉल्य रॉयस-सिल्वर घोस्ट और कई अन्य शामिल हैं.

Intro:गुरूग्राम में देश विदेशो की 100 साल से ज्यादा पुरानी विटेज कारों का जमावडा़ लगने वाला हैं ...आने वाली 15 और 16 फरवरी गुरूग्राम की सड़को पर विटेज कारों की रैली का आयोजन होगा जिसमें दुनिया भर के राज शाही परिवारो को भी न्यौता दिया गया हैं ...



Body:दिल्ली के लाल किले पर 15 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक होने वाले विनटेज कार रैली को लेकर गुरुग्राम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 2 दिन चलने वाले इस कार रैली में सैकड़ों पुरानी कारे हिस्सा लेगी जिनमें विदेशी विंटेज कार भी होगी जो की 100 साल से भी ज्यादा पूरी कारे होगी ...21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉन्कोर्स शो, बीते कई सालों में आयोजन के बाद अब दिल्ली एनसीआर में अच्छा खासा नाम रखती है। इसी के साथ ही इस कार रैली का नौवा सत्र एक शानदार और भव्य अंदाज में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इस बार कई नेशनल और इंटरनेशनल विंटेज एवं क्लासिक कारों के मालिकों ने भारत की इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित विंटेज कारएक्स्ट्रावेंगेजा शो में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है।

बाइट - मदन मोहन , आयोजक विटेंज कार रैली

इस साल विंटेज कार रैली को एक बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 125 से अधिक चुनी गई विंटेज एंड क्लासिक कारों को पहले के सत्रों से बेहद विशाल और भव्य स्तर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को एक विश्वस्तरीय मोटरिंग टूरिज्म डेस्टीनेशन के तौर पर स्थापित करना है। पूरी दुनिया से कई अंतरराष्ट्रीय कार क्लबों और देश भर के शाही परिवारों को भी आमंत्रित कर रहे हैं जो कि इस शानदार आयोजन में सहभागिता के लिए अपनी विंटेज कारों को लेकर आएंगे।इस आयोजन के कर्टेन रेजर में 35 विंटेज और क्लासिक कारों का एक काफिला गुरूग्राम में परेड करेगा जिनमें शामिल खूबसूरत कारों में जैगुआर एक्सके 120, पोनटिक कन्वर्टेबल, रॉल्स रॉयस बोट टेल कन्वर्टेबल, जैगुआर मार्क 5, आॅस्टिन प्रिंसेज, 1939 मर्सडीज बेंज टाइप 230 पुलमैन शामिल हैं।

बाइट - मदन मोहन , आयोजक विटेंज कार रैली
Conclusion:इस आयोजन के लिए पूरी दुनिया के कार पूल में से सिर्फ 125 विंटेज और क्लासिक कारों का चयन किया गया है और जर्मनी और यूके भी होगा शामिल आयोजन में जर्मनी और यूके से भी सहभागिता रहेगी... 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉनकोर्स आॅटो शो का आठवा सत्र, संभवतया पहला ऐसाविंटेज शो है जिसमें पूरे भारतीय उपमहाद्वीप की सीमाओं के बाहर से भी विंटेज कारें आ रही हैं। अंर्तराष्टÑीय कारें भी होगी शामिल.... हर साल की तरह ही 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉन्कोर्स शो के आठवे सत्र में कई अंतरराष्ट्रीय खूबसूरत कारों को प्रस्तुत किया जाएगा, जिनमें मैकबैक एसडब्ल्यू 38 1937, होर्च 780 कैर्बियोलॉज, 1959, लिस्टर कॉस्टिन जैगुआर, 1933 जैगुआर एसएसआई कूपे, जैगुआर एक्सके 120, मर्सिडीज 630 मर्फी, रॉल्य रॉयस-सिल्वर घोस्ट और कई अन्य शामिल हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.