गुरुग्राम/देहरादून: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से लंबे समय से फरार चल रहे इनामी गैंगस्टर कुणाल सैनी को मंगलवार को उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-93 से गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर कुणाल सैनी के खिलाफ गिरोह बनाकर लूट सहित कई मुकदमें दर्ज हैं.
एसटीएफ की गिरफ्त में आया अभियुक्त कुणाल सैनी 2017 में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होने के बाद से फरार चल रहा था. अभियुक्त मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है. आरोपी कुणाल सैनी के खिलाफ उधम सिंह नगर में संगठित गिरोह बनाकर कई लूट वारदातों को अंजाम देने के आरोप में मुकदमा दर्ज है. वहीं, एसटीएफ गैंगस्टर कुणाल सैनी का अन्य अपराधिक इतिहास भी जांच पड़ताल करने में जुटी है.
गुरुग्राम में पहचान छिपाकर रह रहा था गैंगस्टर
उत्तराखंड STF ने गैंगस्टर कुणाली सैनी को हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 93 से गिरफ्तार किया है. उधम सिंह नगर में गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद वह पूरे परिवार के साथ हरियाणा में पहचान बदलकर छिपा हुआ था. कुणाल अपनी पहचान छुपाकर पिछले 3 साल से गुरुग्राम में एक इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था.
अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी STF
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इनामी गैंगस्टर कुणाल सैनी को मुखबिर की सूचना पर गुरुग्राम के सेक्टर-93 से स्थानीय पुलिस की मदद से संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया. पिछले कई दिनों से एसटीएफ कुणाल सैनी को ट्रैक करने में जुटी हुई थी. फिलहाल गैंगस्टर से पूछताछ चल रही है. इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है कि वह पिछले 3 साल से किसी अन्य अपराधों में भी लिप्त था या नहीं.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 'पति-पत्नी और वो' के चक्कर में पति ने जहर खाकर जान दे दी