गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना वायरस को लेकर साइबर सिटी के हालातों पर चर्चा हुई. कोरोना योद्धाओं का आभार जताते हुए मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जो लोग लगातार करोना महामारी के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन लोगों का सरकार आभार प्रकट करती है.
जिस तरीके से गुरुग्राम जिला प्रशासन कोरोना महामारी के लेकर काम कर रहा है. वो एक सराहनीय कदम है. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने इस बैठक के दौरान गुरुग्राम के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव का इकलौता तरीका है, सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहना. अगर लोग अपने घरों में रहेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो करोना वायरस से बचाव भी होगा और इसके बढ़ते आंकड़ों पर रोक लगेगी.
फिलहाल कोरोना महामारी के बीच लगातार गुरुग्राम में नेता और अधिकारियों के बीच बैठकें चल रही हैं. कोरोना को हराने के लिए आए दिन प्रशासन और मंत्री मंथन कर रहे हैं. कोरोना को हारने के लिए गुरुग्राम प्रशासन भी पूरी लगन से काम कर रहा है. इन मीटिंग्स का असर कितना होता है ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 18500 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 603 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में अबतक करीब 241 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं.