गुरुग्राम: सोहना के दो प्राइमरी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा दिया गया है. जिन स्कूलों में अब छात्र इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कर सकेंगे. दोनों स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी.
इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की फीस मात्र 200 रुपये रखी गई है. वहीं दोनों स्कूल बैग फ्री स्कूल होंगे. शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए इन दोनों स्कूलों में वरिष्ठ मद्यमिक विद्यालय (बाल) के प्रिंसिपल सुरेंद्र वर्मा, वाइस प्रिंसिपल रामकुमार नैन, हुकुम सिंह राघव, जोगिंद्र राघव सहित स्कूल के अन्य टीचरों ने एसएमसी कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ समीक्षा बैठक की.
इस बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए मॉडल संस्कृति स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. बताया गया कि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं के दाखिले के लिए लोगों को आना है. सरकार द्वारा इन स्कूलों को बैग फ्री के साथ-साथ इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- 'कहीं कोई लाठीचार्ज ना हुआ और ना ही इसके लिए आदेश दिए गए'
बैठक में ये भी बताया गया कि मॉडल संस्कृति स्कूल की मात्र 200 रुपये की मासिक फीस ही अदा करनी होगी, जबकि निजी स्कूलों में अभिभावकों को ज्यादा फीस के साथ साथ बहुत सारे अन्य चार्ज भी देने पड़ते हैं. यानी कि अब गरीब तबके के अभिवावक भी अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा सकते हैं.