गुरुग्राम: सोहना में जमीनी विवाद के चलते एक गुट के 25 लोगों ने खेत में काम कर रहे दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं एक घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम रेफर कर दिया गया.
पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घायलों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते ये हमला हुआ है. अगर पुलिस मौके पर होती तो ये हमला नहीं होता. ये झगड़ा खेत की जुताई को लेकर शुरू हुआ था. खेत में पांच लोग जुताई का काम कर रहे थे और जिस जमीन पर जुताई का काम चल रहा था उस जमीन पर कई सालों से विवाद चल रहा है.
जमीन को लेकर दो गांवों के लोगों में चल रहा है विवाद
पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी जमीन खरोदा गांव के पास है, जिस पर कई सालों से विवाद चल रहा है. उन्होंने झगड़े का अंदेशा जताते हुए पुलिस को भी सूचित किया था, ताकि वहां पर कोई झगड़ा ना हो सके. जब उन्होंने अपने खेत को जोतना शुरू किया तो, उसी दौरान कई लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
हमला करने वाले लोग हरचंदपुर गांव से आए थे. करीब 25 से ज्यादा लोगों ने उन लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया था. पीड़ितों ने बताया कि पुलिस कर्मचारी मौके पर आए, लेकिन वहां से वापस चले गए. उनकी सुरक्षा नहीं की गई. पीड़ित पक्ष का पुलिस पर गंभीर आरोप है कि अगर पुलिस मौजूद होती तो ये झगड़ा नहीं होता.
ये भी पढ़ें-तीसरी बार बढ़ी इनहांसमेंट सर्वे की समय सीमा, 30 जून तक पूरा होगा काम
पीड़ित पर हमला करने के बाद हमलावर उनके ट्रैक्टर और मोबाइल भी छीन कर अपने कब्जे में ले गए. इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने मीडिया के सामने आने से मना ही कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.