गुरुग्राम/सोहना: सोहना सदर थाने के अंतर्गत आने वाले लोह सिंघानी गांव में दो गुट आपस में एक कुत्ते की मौत की वजह से भीड़ गए. आपस में भिड़े दोनों गुटों के करीब आधा दर्जन लोगों को चोटे लगी है.
एक गुट के लोगों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है तो वहीं दूसरे गुट के लोगों का इलाज दूसरे नीजि अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: करनाल: पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन सख्त
दरअसल, गांव में एक कुत्ते किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था. जिसके बाद कुत्ते ने एक गुट के लोगों के घर जाकर दम तोड़ दिया. जिसे घर से बाहर फेकने के लिए जा रहे युवक पर दूसरे गुट के लोगों ने कुत्ते को मारने का इल्जाम लगा दिया. जिसके बाद इसी मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आपस में भीड़ गए. झगड़े में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.