गुरुग्राम: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का ''बही खाता'' पेश कर दिया है. बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ खास है, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो इस बार के बजट से नाखुश नजर आ रहा है. हम बात कर रहे हैं देश के ट्रांसपोर्टर्स की. दरअसल एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ जाने से ट्रांसपोर्टर्स पर काफी बोझ बढ़ने वाला है. ट्रांसपोर्टर्स इस बार के बजट को निराशाजनक और कमर तोड़ने वाला बजट बता रहे हैं.
ट्रांसपोर्टर्स पर पड़ने वाला बोझ ग्राहक यानी की आम जनता की जेब भी ढीली करेगा, क्योंकि पेट्रोल-डीजल पर सेस लगने और एक्साइज ड्यूटी बढ़ जाने से कई प्रोडक्स के दाम बढ़ेंगे. जो सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर असर डालेंगे.