ETV Bharat / state

Traffic Violation In Haryana: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर पुलिस सख्त, गुरुग्राम पुलिस ने कमाए 23 करोड़, पानीपत में बुलेट का 31 हजार का चालान

Traffic Violation In Haryana: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटकर बीते 8 महीनों में 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

haryana traffic police challan
haryana traffic police challan
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 2:47 PM IST

गुरुग्राम: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से एक्शन ले रही है. हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम की बात करें तो गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटकर बीते 8 महीनों में 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Rewari: रेवाड़ी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, सरकारी स्कूल के टीचर की मौत

गुरुग्राम में 23 करोड़ से ज्यादा का चालान: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 1 जनवरी से 31 अगस्त 2023 तक 23 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई ट्रैफिक चालान के जरिए की है. हरियाणा सरकार के रेवेन्यू में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 23 करोड़ 72 लाख रुपये जमा कर सबसे अमीर पुलिस का खिताब भी जीत लिया है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने बीते 8 महीने में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान किए और इन चालानों की संख्या अब तक 10 लाख के पार पहुंच गई है.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई: गुरुग्राम पुलिस ने ये चालान ऑनलाइन माध्यम और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने स्पेशल अभियान चलाकर काटे हैं. इन चालानों में सबसे ज्यादा चालान रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग और बिना हेलमेट ड्राइविंग के हैं. गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि वो केवल लोगों के चालान काटने का काम नहीं करते, बल्कि लगातार ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी करते हैं.

पानीपत में बुलेट का 31 हजार रुपये का चालान: पानीपत लघु सचिवालय के सामने ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक का 31000 रुपये का चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी बलवान सिंह ने बताया कि इस बाइक को दो नाबालिग चला रहे थे. दोनों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था. जब उनसे बाइक के कागज मांगे गए, तो उनके पास कोई कागज भी नहीं मिला. दोनों ने बाइक पर पुलिस का सायरन भी लगाया हुआ था. इसके अलावा उन्होंने प्रेशर वाला हॉर्न लगा रखा था.

ये भी पढ़ें- Couple Assaulted Case in Sonipat: भिगान टोल प्लाजा पर दंपति से मारपीट करने का मामला, पुलिस ने 7 टोल कर्मचारियों को हिरासत में लिया

ट्रैफिक पुलिसकर्मी बलवान सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने बुलेट सवार दोनों नाबालिगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बाइक तेज कर दी, लेकिन वो बचने में कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद पुलिस ने बाइक का 31000 रुपये का चालान काट दिया. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वो नाबालिग बच्चों को बाइक ना दें. दोनों नाबालिग के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने पूरे मामले से अवगत करवाया.

गृहमंत्री ने की ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर विशेष अभियान चलाती है. ताकि यातायात नियमों की उल्लंघना को रोका जा सके. गृहमंत्री ने बताया कि 7 सितंबर से 14 सितंबर 2023 तक हरियाणा में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर कुल 5025 चालान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Panipat Road Accident: लेबर से भरा पिकअप पहिया निकलने से बीच सड़क पलटा, 18 मजदूर हुए घायल, 3 की हालत गंभीर

जिसमें लेन ड्राइविंग के 2757, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 2201 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 67 चालान शामिल हैं. अनिल विज ने बताया कि फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 1119 चालान किए गए हैं. इसके अलावा गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा के लोगों से ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करने की अपील की.

गुरुग्राम: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से एक्शन ले रही है. हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम की बात करें तो गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटकर बीते 8 महीनों में 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Rewari: रेवाड़ी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, सरकारी स्कूल के टीचर की मौत

गुरुग्राम में 23 करोड़ से ज्यादा का चालान: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 1 जनवरी से 31 अगस्त 2023 तक 23 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई ट्रैफिक चालान के जरिए की है. हरियाणा सरकार के रेवेन्यू में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 23 करोड़ 72 लाख रुपये जमा कर सबसे अमीर पुलिस का खिताब भी जीत लिया है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने बीते 8 महीने में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान किए और इन चालानों की संख्या अब तक 10 लाख के पार पहुंच गई है.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई: गुरुग्राम पुलिस ने ये चालान ऑनलाइन माध्यम और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने स्पेशल अभियान चलाकर काटे हैं. इन चालानों में सबसे ज्यादा चालान रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग और बिना हेलमेट ड्राइविंग के हैं. गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि वो केवल लोगों के चालान काटने का काम नहीं करते, बल्कि लगातार ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी करते हैं.

पानीपत में बुलेट का 31 हजार रुपये का चालान: पानीपत लघु सचिवालय के सामने ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक का 31000 रुपये का चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी बलवान सिंह ने बताया कि इस बाइक को दो नाबालिग चला रहे थे. दोनों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था. जब उनसे बाइक के कागज मांगे गए, तो उनके पास कोई कागज भी नहीं मिला. दोनों ने बाइक पर पुलिस का सायरन भी लगाया हुआ था. इसके अलावा उन्होंने प्रेशर वाला हॉर्न लगा रखा था.

ये भी पढ़ें- Couple Assaulted Case in Sonipat: भिगान टोल प्लाजा पर दंपति से मारपीट करने का मामला, पुलिस ने 7 टोल कर्मचारियों को हिरासत में लिया

ट्रैफिक पुलिसकर्मी बलवान सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने बुलेट सवार दोनों नाबालिगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बाइक तेज कर दी, लेकिन वो बचने में कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद पुलिस ने बाइक का 31000 रुपये का चालान काट दिया. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वो नाबालिग बच्चों को बाइक ना दें. दोनों नाबालिग के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने पूरे मामले से अवगत करवाया.

गृहमंत्री ने की ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर विशेष अभियान चलाती है. ताकि यातायात नियमों की उल्लंघना को रोका जा सके. गृहमंत्री ने बताया कि 7 सितंबर से 14 सितंबर 2023 तक हरियाणा में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर कुल 5025 चालान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Panipat Road Accident: लेबर से भरा पिकअप पहिया निकलने से बीच सड़क पलटा, 18 मजदूर हुए घायल, 3 की हालत गंभीर

जिसमें लेन ड्राइविंग के 2757, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 2201 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 67 चालान शामिल हैं. अनिल विज ने बताया कि फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 1119 चालान किए गए हैं. इसके अलावा गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा के लोगों से ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करने की अपील की.

Last Updated : Sep 20, 2023, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.