गुरुग्राम: अनलॉक-1 के तहत लोगों को कई तरह की छूट मिली है. अब लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए बॉर्डर पर मूवमेंट पास दिखाने की जरूरत नहीं है, लेकिन दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वालों के लिए परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील है या नहीं? इसको लेकर दुविधा बरकार है. जिस वजह से बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है.
कभी हरियाणा सरकार बॉर्डर खोल देती है तो कभी बंद कर देती है. जब दो दिन पहले हरियाणा सरकार ने अपने बॉर्डर खोले तो दिल्ली सरकार ने भी अपने सभी बॉर्डर सील कर दिए. वहीं अब बताया ये भी जा रहा है कि हरियाणा सरकार की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं कि जब तक दिल्ली सरकार से बात नहीं हो जाती. तब तक हरियाणा की सीमाएं भी सील रहेंगी. जिसका मतलब है कि दिल्ली के बाद अब हरियाणा ने भी अपने बॉर्डर दोबारा सील कर दिए हैं.
दरअसल, बीते दिनों हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से लगते अपने सभी बॉर्डर सील कर दिए थे, लेकिन अब अनलॉक-1 की नई गाइडलाइंस आने के बाद जब हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगती सीमाओं को खोला, तब केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी. केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए.
ये भी पढ़िए:बॉर्डर सील करना दिल्ली सरकार का राजनीतिक एजेंडा- अनिल विज
फिर बंद हुए हरियाणा-दिल्ली के बॉर्डर
एक बार फिर दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर सील हो गए हैं, लेकिन दोनों सरकार के इस फैसले के बीच जनता के पसीने छूट रहे हैं. जानकारी नहीं होने की वजह से सैकड़ों वाहन चालक बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं, जिन्हें पुलिस दोबारा लौटा रही है. वहीं अब दोनों राज्यों की सीमाओं पर आवाजाही के लिए पुलिस सिर्फ जरुरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की अनुमति दे रही है. इसके अलावा मूवमेंट पास वाले लोग ही आवाजाही कर सकते हैं.