गुरुग्राम: टोल प्लाजा पर गन दिखाकर दो युवकों ने जमकर हंगामा मचाया था. युवक से टोल पर टोल कर्मी ने पैसे मांगे, तो एक युवक हाथ में चमचमाती हुई पिस्टल लेकर गाड़ी से उतरा. टोल कर्मी पिस्टल देखते ही घबरा गया और पीछे हट गया.
आरोपी युवक टोल के बूम बैरियर को हटाकर गाड़ी लेकर चलते गया. पुलिस को मामले की खबर मिलने के बाद CCTV फुटेज से आरोपियों को ट्रेस किया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें:-गुरुग्रामः टोल पर नकली पिस्तौल से 'असली गुंडागर्दी', दोनों गिरफ्तार
गिरफ्तार युवकों की पहचान पंजाब के कशिश लाम्बा और करनाल के रहने वाले मोहित के रुप में हुई है. पुलिस की टीम ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल चेक की. पिस्टल असली ना होकर बस एक लाइटर निकली. फिलहाल पुलिस ने युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है.