गुरुग्राम: जिला मॉडर्न जेल भौंडसी में जेल प्रशासन की तरफ से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जेल के अंदर से तीन मोबाइल फोन और 2 मोबाइल चार्जर बरामद हुए है. जिसकी लिखित शिकायत जेल प्रशासन भौंडसी थाना पुलिस को भेजी गई.
भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. इससे पहले भी जिला मॉडर्न जेल के अंदर मोबाइल फोन, नशीली वस्तुएं मिलने, कैदियों की आपस मे गैंगवार होने जैसी वारदातों की वजह से कैदियों के परिजनों ने प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद: अरावली की पहाड़ियों में मिला नर कंकाल, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के यहां था नौकर
वहीं जेल सुप्रिटेंडेंट पर कैदियों के परिजनों से अवैध उगाही करने का आरोप है. इस बात को लेकर जब ईटीवी ने जेल प्रसासन से बात करने की कोशिश की तो जेल प्रशासन ने बात करना तो दूर पत्रकारों से मिलना भी मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में जेल प्रसासन के ऊपर सवाल उठने तो लाजमी है.